एक रात की दुल्हन बनने शीर्षक से प्रकाशित खबर का असर,केस दर्ज*
0
सितंबर 21, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) एक रात की दुल्हन बनने से इंकार करने पर जो हुआ उस पर प्रकाशित खबर वायरल होने पर कोतवाली पुलिस ने भंडरा निवासी श्री मति राजेश्वरी मिश्रा पत्नी राजेश मिश्रा की तहरीर पर गांव निवासी बाबू जी पटेल पुत्र चंद्रभान पटेल के खिलाफ धारा 76,115(2),352,351(2) के तहत केस दर्ज कर लिया।
Tags