मऊरानीपुर(झांसी) आजादी के उत्सव पर श्री लक्ष्मण दास दमेले इंटर कालेज के छात्रों द्वारा सर्वप्रथम प्रभात फेरी नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गयी और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उसके उपरांत विद्यालय भवन के
प्रांगण में भास्कर अग्रवाल अध्यक्ष प्रबंधकारिणी समिति की अध्यक्षता में, गोपाल दास दमेले न्यास अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में, नरेन्द्र कुमार दमेले प्रबंधक की उपस्थिति में सुनील कुमार गुप्ता प्रधानाचार्य की निर्देशन में आज की सभा के अध्यक्ष भास्कर अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। तदुपरांत छात्रों द्वारा राष्ट्र गान प्रस्तुत कर, एक छात्र द्वारा सभी छात्रों को प्रतिज्ञा दिलायी गयी। इसी के साथ श्रीमती निर्मला भारती,डा0हर किशुन , राम प्रताप सिंह एवं श्री मति सोमिता सेन आदि अध्यापकों के कुशल निर्देशन में छात्रों ने राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् गाया गया जो उपस्थित जनसमुदाय को आकर्षित किया। उपस्थित पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजन अर्चन किया और महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया । छात्रों ने मां सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गीत मय साज बाज के साथ प्रस्तुत किया । मां शारदे के आह्वान के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम के निर्देशक डा0 हर किशुन राजपाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए देश की आजादी से अद्यतन परिवेश पर प्रकाश डाला। छात्रों द्वारा नाटक, नृत्य ,गीत देशभक्ति गीत,गज़ल प्रस्तुत किए गए जिसे सभी ने सराहा और प्रसंशा किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। डा0एच0के0 राजपाल ने बुंदेली भाषा में गीत प्रस्तुत किया जिसमें छात्रों ने नृत्य किया और आर0पी0सिंह ने हारमोनियम की साज दी। तरुण बबेले ने देशभक्ति गीत ढोलक और हारमोनियम के साज के साथ प्रस्तुत किया जिनका साथ आकाश कुशवाहा ने दिया। स्टैंडअप कॉमेडियन व पूर्व छात्र ने अपने कॉमेडी से सभी को गुदगुदाया और देश भक्ति गीत का प्रस्तुतीकरण किया। अंग्रेजी प्रवक्ता सन्तोष कुमार वर्मा ने अपना संबोधन अंग्रेजी भाषा में दिया जिसमें उन्होंने सभी को बिना विश्राम किए हुए इस जीवन रूपी सघन वन से संघर्ष करते हुए लक्ष्य प्राप्ति के साथ उपलब्धियां हासिल करने को प्रेरित करते हुए राबर्ट फ्रास्ट की विश्व विख्यात पंक्तियों को उद्धृत किया। संस्कृत प्रवक्ता नवीन कुमार ने संस्कृत के श्लोको के साथ देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। प्रबंधक नरेंद्र कुमार दमेले जी ने ईष्ट देवों के वंदन के साथ स्वतंत्रता सेनानियों ,क्रांतिकारियों देश को नई दिशा देने वाले कर्णधार राजनितिज्ञों एवं विद्यालय के संस्थापक श्री लक्ष्मण दास दमेले जी आदि को स्मरण करते हुए सभी महापुरुषों पर प्रकाश डाला। देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने पर बल दिया। विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा के अनुसार प्रसंशा की गयी। सांस्कृतिक व्यवस्था में आपने नयी बयार की संज्ञा दी। उन्होंने अंत में छात्रों के लिए घोषणा किया कि परिषदीय परीक्षाओं में जनपद स्तर में प्रथम स्थान प्रदेश स्तर पर निकलने वाली सूची में या प्रदेश में प्रथम स्थान लाने वाले छात्र को विद्यालय की ओर से बडी धनराशि के साथ भब्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा जिससे छात्रों में एक नई ललक पैदा कर दी है।ट्रष्ट अध्यक्ष गोपाल दास दमेले ने अपने वक्तव्य में देश की एकता, अखण्डता एवं संप्रुभता बनाए रखने पर बल देने के साथ साथ विद्यालय परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को उनके कर्त्तव्यों के प्रति आगाह किया। इस अवसर पर इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 में जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र कपिल साहू को 5100 रुपए की चेक प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड विद्यालय की ओर से प्रदान की गयी। सन्तोष कुमार वर्मा ने छात्र को अंग वस्त्र और पेन भेंट कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य सुनील कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में विद्यालय को उत्तरोत्तर विकास का वचन दिया और सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवक्ता रघुराई राम ने किया।
इस अवसर पर न्यास के सदस्य अखिलेश सेठ पूर्व प्रधानाचार्य ओ0 पी0 अग्रवाल, रामकांत चौधरी,मनमोहन गुप्ता, राजेन्द्र चौधरी चच्चू,सुरेश चन्द्र मिश्रा, हरीशंकर पटेरिया, रमाशंकर पाठक, श्याम लाल दीक्षित, बंशीधर शर्म सुखनन्दन गुप्ता,कालका प्रसाद रावत सुरेश चन्द्र पंडा,बाल किशुन भगत जी ,राम विलास शर्मा, घनश्याम मिस्त्री , बाबूराम, निर्मला भारती, शिव कुमार खरे, रघुराई राम, सतीश कुमार तिवारी, अरुण कुमार पाठक, जगमोहन भोंडेले, नवीन कुमार, विनोद कुमारी अग्निहोत्री,ब्रजेश कुमार कौशिक, लवलेश कुमार, अशोक कुमार खरे , बाल कृष्ण वर्मा, संतोष कुमार वर्मा, लक्ष्मीकांत आर्य, राकेश कुमार सराफ , सुरेश कुमार, विजय कुमार विलैया, महेंद्र सिंह यादव, बाल कृष्ण कुशवाहा, विजय कुमार नामदेव, सन्तोष कुमार गुप्ता, राम प्रकाश गुप्ता, जय सिंह, सुनील राय, राम प्रताप सिंह,लकी गुप्ता ,शिवम राजपूत, प्रियंका, अक्षय रावत , सोमिता सेन, अनिल कुमार गुप्ता,शिवम राजपूत बाबू जी, पुष्पेन्द्र कुमार सेन ,सुशीला देवी, प्रियांक, सत्येन्द्र कुमार गुप्ता, शिव नारायण यादव, अरविन्द कुमार पटेल, दीपक मिश्रा , ओंकार, राजेन्द्र प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार खरे, भुवनेश कुमार पटेल, ब्रजेश कुमार पाराशर, प्रशान्त कुमार, कैलाश श्रीवास, अशोक सोनी , दौलत कुशवाहा एवं एम के अटल नरेश अहिरवार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।