header

हादसा,,केदारेश्वर पहाड़ पर होने वाले कार्यक्रम नीचे हो*

मऊरानीपुर/झांसी                                           भगवान् भोले नाथ बाबा केदारेश्वर जी की जय 
भगवान् के भक्तों से भाव भक्ति भावना लगन निष्ठा समर्पण त्याग तपस्या भरा निवेदन है कि भगवान भोले बाबा केदारेश्वर जी महाराज का भंडारा नीचे होने लगे तो ऊपर वाहन टैक्टर टैक्सी से आटा, तेल सब्जी, बर्तन कड़ाई, भगौना, परात, बाल्टी, चम्मच, जग, तसला, बिछाई, फर्श, आदि सामान नहीं ले जाना पड़ेगा। साथ में जो बुजुर्ग माताएं बुजुर्ग पुरुष चाचा दादा के साथ दिव्यांग भी आपके भंडारे का प्रसाद पा सकते हैं।। ऊपर बुजुर्ग और दिव्यांग पैदल जा नहीं सकते, जब जा नहीं सकते तो प्रसाद पा नहीं सकते।।
कारण यह कि दिनांक 11/08/24 दिन रविवार की घटना में पहाड़ के ऊपर से एक आपे टैक्सी का पलट कर खाई में गिरना, जिसमें एक बच्ची की मौत और अन्य 9 बच्चियों का गंम्भीर घायल होना कहीं ना कहीं हमें भी अपने आप में सुधार कर ऐसी घटना पुनः ना हो, और प्रशासन का सहयोग कर, प्रशासन पर ऊपर वाहन ले जाने का दबाव ना बना कर की बात को ध्यान में रखते हुए सभी भक्तों के वाहन ऊपर केदारेश्वर पहाड़ी पर ना जाएं इसलिए इस तरह की व्यवस्था का समर्थन करना चाहिए।। इस भावना विचार में और सुधार कर पहल करना चाहिए।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.