*शिवशंकर सिंह राठौर नए कोतवाल होंगे*
0
अगस्त 12, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) अपनी विचित्र कार्यशैली से चर्चित हुए कोतवाल आंनद सिंह को आखिरकार उनका अहम ले डूबा।आज मध्य रात्रि लखनऊ से सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से हुए आदेश पर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया।इनके स्थान पर अब शिव शंकर सिंह राठौर को कोतवाली का चार्ज दिया गया है।बताते चले कि लाइन हाजिर हुए कोतवाल आंनद सिंह लम्बे अर्से बाद ऐसे कोतवाल बनकर आए थे जिनके तुगलकी फरमान और मीडिया की उपेक्षा के साथ वन मैन शो के रूप में चर्चित हुए यही वजह रही कि मीडिया ने भी उन्हें आइना दिखाना शुरू किया था।
Tags