header

देश की जनता के योद्धा है राहुल गांधी -- परिहार*

मऊरानीपुर(झांसी) कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी का जन्मदिन आज मऊरानीपुर के ग्राम मेढ़की में बड़े धूमधाम से किसानों बच्चों के बीच मनाया गया। जन्मदिन के अवसर पर केक काटा गया मिष्ठान वितरित किया गया किसानों मजदूरों महिलाओं बच्चों ने कहां राहुल गांधी हमारे गांव मेढ़की में आए थे रात भर गांव में रुके थे यहां हम गरीबों के यंहा खाना खाया था हम सभी लोगों की पीड़ा सुनी थी आज हम लोग भगवान से उनकी लंबी आयु अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने कहां राहुल गांधी जी किसानों गरीबों मजदूरों के मसीहा हैं जब-जब उन पर संकट आता है तब तब वह उनके साथ खड़े रहते हैं और उनकी मदद करते हैं । परिहार ने कहा
मजलूमों, मासूमों पर जब अत्याचार हुआ तो एक अभिवाहक की तरह सहारा दिया महिलाओं के साथ जब अनाचार हुआ तो एक परिवार के सदस्य की तरह उनकी सुरक्षा में खड़े रहें,युवाओं के अधिकारों को जब कुचला गया तो उसे बचाने के लिए योद्धा की तरह लड़े सत्ता संरक्षित पूंजीपतियों द्वारा किसानों, श्रमिकों के अधिकारों के हनन पर उनके बीच पहुंचकर यह संदेश दिया कि "मैं हूं"
इस अवसर पर लाल चंद्र आर्य मेढकी वृंदावन बाबूजी वीरेंद्र आलम इंजीनियर जगदीश आर्य प्यारेलाल बेधड़क गजेंद्र यादव आलम परशुराम रतिराम अहिरवार घनश्याम लालू श्रीवास अजय धूराम रिंकू संजू लल्लू पटेल मानवेंद्र पटेल मानसिंह दादा रनमत कुशवाहा संजीवनी हरिश्चंद्र अहिरवार लक्ष्मण सेठ बृजनंदन नाथू अहिरवार बृजलाल मनीराम पाल करन विश्वकर्मा किशोरी लाल बाबूजी शेखर राज बडोनिया रामचंद्र बुढ़िया सहित सैकड़ो महिलाएं बच्चे उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.