शातिर चोरों ने विधालय को बनाया निशाना, घटना को अंजाम देने में हुये असफल*
0
जून 24, 2024
मऊरानीपुर (झाँसी) दिन दहाडे दो शातिर लडकों के द्वारा विधालय में धावा मारा गया। लेकिन वे चोरी की घटना कोे अंजाम देने में असफल साबित हुये। विवरण में मुहल्ला गाँधीगंज चैगड्डा स्थित श्री बालाजी संकट मोचन स्कूल है। जिसमें दिन दहाडे चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया। स्कूल प्रबंधक सौरभ भार्गव को जब फोन पर स्कूल के पडोस के लोगों से सूचना मिली कि स्कूल में अन्दर कोई अज्ञात लडके घटना को अंजाम देने की फिराक में घुसे है तो मै मौके पर स्कूल पहुँचा। तब तक ये शातिर दोनों चोर मैन गेट में ताले लगे होेने के कारण गेट के ऊपर से बाहर निकल आये। जिसका वहाँ खडे किसी व्यक्ति ने वीडियों बना लिया। जब वह मौके पर पहुँचे तो देखा स्कूल के बाहर अवैध गुमटी पर कुछ लोग उन शातिर चोरों को पकडे बैठे थे तो फिर पुलिस को सूचना दी गयी। सौरभ भार्गव के द्वारा कोतवाली प्रभारी अखिलेश द्विवेदी सहित चोकी इंचार्ज को भी फोन पर जानकारी दी गयी। मौके पर उपनिरीक्षक विजय सिंह को भेजा गया जहाँ उनके द्वारा बारीकी से जाँच की गयी। साथ ही शातिर चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की गई।
Tags