header

जयशंकर देवलिया बने सांसद प्रतिनिधि,लगेगा रोज दरबार*

मऊरानीपुर(झांसी) लोकसभा झांसी सीट से दूसरी बार जीत का परचम फहराने वाले भाजपा से  सांसद डॉ अनुराग शर्मा ने पहली बार से सबक सीखते हुए अब जनता से रूबरू होने व शिकायते सुनने के लिए हर विधान सभा में अपना सांसद प्रतिनिधि तय किया है जिससे जनता शिकायतों को लेकर परेशान न हो इसी क्रम में मऊरानीपुर विधानसभा के लिए उन्होंने जुझारू कर्मठ योग्य लगनशील पूर्व पार्षद जय शंकर देवलिया को यहां का सांसद प्रतिनिधि बनाया है।प्रतिदिन सुबह दस बजे से दो बजे तक काव्या होटल स्टेशन रोड पर जन सुनवाई कार्यलय बना दिया गया जिससे ग्रामीणों को अपनी समस्या सुनाने का मौका मिलेगा अभी तक ग्रामीणों का कहना था हम लोग अपनी समस्याओं को सांसद तक नही पहुँचा पाते इसी को देखकर मऊरानीपुर में प्रतिनधि को नियुक्त किया गया बताया गया कि बीच बीच मे सांसद भी जनता के बीच दरवार लगाएंगे  देवलिया ने बताया कि भाजपा सरकार बिकास करने में अग्रणी रही है और रहेगी बिधान सभा मे विकास की गंगा बहेगी सड़क पानी बिजलीं के साथ किसानों की ज्वलन्त समस्याओं का भी निदान किया जाएगा प्रधानमंत्री व मुख्य मंत्री जी की सोच है सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे उनको मिले  विधान सभा की जनता को किसी तरह की असुविधा नही होगी देवलिया जी की ईमानदारी छवि को देखते हुए उन्होंने प्रतिनिधि बनाया उनको बधाई देने बालो का तांता लगा हुआ पहली बार ऐसा हुआ कि सांसद के द्वारा प्रतिनिधि नियुक्त कर जन सुनवाई कार्यालय खुलवाया जनता का कहना सांसद जी की पहल अच्छी है उन्होंने विधान सभा मे जयशंकर देवलिया को प्रतिनधि बनाया जो ईमानदार स्वच्छ छवि बाले है जनता की सेवा करने का उन्हें पूर्व से ही अच्छा लगता कोई भी पीड़ित ब्यक्ति उनके पास पहुँचता था वह उसकी भरपूर मदद किया करते शायद इसी छवि को देखते हुए उन्हें प्रतिनिधि नियुक्त किया गया जनता में खुशी का माहौल है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.