header

सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो-- गोपाल दास दमेले*

मऊरानीपुर +झांसी) वरिष्ठ समाजसेवी एवं श्री लक्ष्मण दास दमेले न्यास के अध्यक्ष गोपाल दास दमेले ने क्षेत्र एवं नगर वासियों का आवाहन करते हुए कहां लोकतंत्र के इस महापर्व में एक एक वोट महत्वपूर्ण है इसलिए हम सबका दायित्व है कि देश को अच्छी सरकार देने में अपने वोट के माध्यम से योगदान दें क्योंकि यह हमें संविधान में सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण अधिकार मिला हुआ है इसे व्यर्थ ना जाने दे 20 मई को हम सभी लोग पहले मतदान फिर जलपान करें हर काम छोड़कर अपने अपने मतदेय स्थलों मैं  जाकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए शत प्रतिशत मतदान करें एवं मित्रों पड़ोसियों वार्ड में रहने वाले वोटरों और विशेष रूप से मातृ शक्ति से आग्रह करें कि पहले मतदान फिर गृहस्थी के काम।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.