*अहिल्याबाई होलकर की जयंती होगी धूमधाम से*
0
मई 26, 2024
मऊरानीपुर(झांसी)लोकमाता देवी अहिल्याबाई की 31मई को होने वाली जयंती भव्य रूप से मनाने के लिए पाल समाज की बैठक 25 मई शनिवार को समय 11:00 बजे अडजार धाम मोनी महाराज आश्रम पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे निवाड़ी जिले के विसिस्ट नेता और बूजुर्ग और युवा साथियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया और आपने अपने विचार रखे यह मीटिंग छेत्रिय नेता कमलेश पाल टेहरका द्वारा की गई। जिसमे युवा फायर ब्रांड नेता अंकित पाल निनोरा अपनी टीम के साथ उपस्थित हुए राजा भैया धर्मपुरा जयपाल आनंद विजय बिराटा रोहित निनोरा अजय रामगढ़ राजेश पाल निवाड़ी पुलिस महेंद्र चूरारा एवं समस्त पाल समाज निवाड़ी मध्य प्रदेश जय मल्हार राव जय होलकर आदि मौजूद रहे।
Tags