नर सेवा नारायण सेवा _नरेंद्र दमेले*
0
मई 06, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) उत्तर प्रदेश की गौरवशाली शिक्षण संस्था श्री लक्ष्मण दास दमेले इंटर कॉलेज के एन.सी.सी, स्काउट गाइड एवं विद्यालय परिवार के द्वारा मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन से दिन में गुजरने वाली समस्त ट्रेनों के यात्रियों को इस भीषण गर्मी को देखते हुए उपलब्ध कराया गया शुद्ध शीतल पेयजल प्रबंधक नरेंद्र कुमार दमेले के संयोजन एवं प्रधानाचार्य सुनील गुप्ता के मार्ग दर्शन रेलवे स्टेशन मास्टर राम गोपाल साहू एवं स्टेशन स्टॉफ जी .आर पी. आर.पी.एफ आदि का भी विशेष सहयोग रहा तपती धूप गर्म हवा को दर किनार कर दौड़ दौड़ कर आवाज लगा कर बड़े ही प्यार आत्मीयता से ट्रेन के एक छोर से अंत तक एवं स्टेशन में बैठे यात्रियों को जल पिलाया विशेष रूप से जनरल बोगियों में ध्यान दिया गया इस मौके पर विशेष रूप से संतोष गुप्ता एन. सी .सी स्काउट की जिला प्रभारी श्रीमती किरण वर्मा स्काउट प्रभारी बालकृष्ण वर्मा सह प्रभारी शिवम राजपूत बाबूराम जगमोहन भोंडेले संतोष वर्मा बृजेश कौशिक नवीन यादव सूर्य सिंह कुशवाहा रघुराई राम सतीश तिवारी अशोक कुमार खरे लक्ष्मीकांत आर्य राकेश सर्राफ विजय बिलैया जय सिंह डॉ संजीव कुमार विजय नामदेव बालकृष्ण कुशवाहा संदीप सक्सेना लकी गुप्ता महेंद्र यादव अरविंद कुमार सत्येंद्र गुप्ता अनिल सेठ राम विलास शर्मा जय सिंह राजावत संजय सिंह पटेल संदीप अहिरवार आदर्श यश यादव वीरपाल संजय सरोज पाल प्रदीप अमित चंद्रेश संगम शरद प्रताप रूद्र प्रताप सिंह जॉनी अहिरवार राजीव साहू ध्रुव साहू अंकित आदि अनेकों साथियों ने सहयोग प्रदान किया।
Tags