header

SC-ST बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जनपद इकाई झांसी ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन*


मऊरानीपुर(झांसी) प्रधानमंत्री महोदय एवं मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित एक ज्ञापन एससी-एसटी बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में अनुसूचित जाति जनजाति के शिक्षकों एवं कार्मिकों की विभिन्न मांगों को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। इसमें कर्मचारियों की विभिन्न मांगे जैसे की पदोन्नति में आरक्षण का शासनादेश तत्काल लागू किया जाए, पदोन्नति में आरक्षण का 170 वां संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा में पास कर नौवीं अनुसूची में डाला जाए, पुरानी पेंशन को अभिलंब बहाल किया जाए, अनुसूचित जाति जनजाति वर्गों का बैकलॉग भर जाए, शिक्षकों की समस्याएं विभिन्न स्तरों पर लंबित हैं विभाग में सभी समस्याओं को नजरअंदाज करते हुए विभाग में डिजिटाइजेशन किया जा रहा है इसे तत्काल रोका जाए, संगठन को विभागीय मान्यता दी जाए तथा विभागीय बैठकों में संगठन के पदाधिकारी को शामिल किया जाए, 4600 एवं 4800 पाने की तिथि से मूल वेतन 17140, 18150 दिया जाए, परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों के लिए 100 छात्रांकन एवं नवीनीकरण की बढ़ता को समाप्त किया जाए तथा समान कार्य समान वेतन का सिद्धांत लागू करते हुए स्थाई किया जाए, साथ ही अनुदेशकों को भी शिक्षकों की भांति आकस्मिक अवकाश, चिकित्सीय अवकाश, बाल्य देखभाल अवकाश एवं मातृत्व अवकाश का भी बंद किया जाए, शिक्षामित्र को भी समान कार्य समान वेतन का सिद्धांत लागू करते हुए स्थाई किया जाए, शिक्षक शिक्षिकाओं को बीएलओ ड्यूटी से तत्काल मुक्त किया जाए, पूरे प्रदेश में दलित शिक्षकों कर्मचारियों तथा अधिकारियों का उत्पीड़न चरम पर है इसे रोका जाए, मिड डे मील योजना का लाभ सीबीएसई आईसीएसई तथा अन्य बोर्ड के कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को भी दिया जाए, शिक्षकों की भर्ती नई रोस्टर की जगह पुराने रोस्टर से की जाए आदि विभिन्न मांगों को लेकर आज यह ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय झांसी में दिया गया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिनेश विद्रोही, प्रदेश उपाध्यक्ष ऊषा गौतम, प्रदेश सचिव छोटे लाल गाडगे, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक कुमार, प्रदेश सदस्य राजेंद्र कुमार वर्मा, जिलाध्यक्ष अनुदेशक संघ हृदेश ककवारा, जिलाध्यक्ष शिक्षामित्र संघ प्रेम चौधरी, अतीष कुमार, कुलदीप कुमार, अरुण कुमार अंजना, प्रिंस कुमार चौधरी, राजेश यादव, राजेश वर्मा, गार्गी गौतम, आरती वर्मा, निक्की वर्मा, रागिनी कुशवाहा, उजमा परवीन, राधा चरण अहिरवार, राजेश कुमार गौतम, सतीश कुमार अहिरवार, सुनील रावत, रविंद्र कुमार, अरविंद सिंह, राजकुमार घुरैया, ब्लॉक अध्यक्ष गुरसरांय बृजबिहारी दिनकर, बलराम सिंह, चंद्रजीत सिंह, जितेन्द्र पहाड़ी, दीपचंद्र, सूर्यकांत, ऊषा गौतम, अफसाना, अखंड प्रताप दिनकर, मातादीन, राजेश कुमार, राजेंद्र वर्मा, बृषभान सुमन, द्वारका प्रसाद, कृष्णा देवी, दिनेश कुमार, लखनलाल, मनीष चौधरी, ओम प्रकाश, भगवान दास, जगदीश भास्कर, द्वारिका प्रसाद, रामशरण सुमन, अरविंद कुमार, हेमंत कुमार गौतम, विनीता अहिरवार, मुकेश कुमार, अरविन्द गौतम, आदि शिक्षक- शिक्षिकायें मौजूद रहे। संचालन जिला महामंत्री अमित कुमार वर्मा ने तथा आभार जिलाध्यक्ष शशिकांत सहाय ने व्यक्त किया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.