header

अतिवृष्टि- प्लॉट टू प्लॉट सर्वे कर राहत की मांग*

मऊरानीपुर। पिछले दिनों हुई भारी बारिश व जोरदार ओलावृष्टि के कारण झाँसी जिले के अनेक ग्रामों में फसलों को पहुँचे भारी नुकसान को लेकर उत्तर प्रदेश किसान कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने तहसील परिसर में विशाल धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित हस्ताक्षर युक्त तीन सूत्रीय मांगो के सम्बंध में ज्ञापन उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी  मऊरानीपुर को सौपा। ज्ञापन में बताया गया कि ज़ोरदार बारिश व ओलावृष्टि के कारण फसलों को झाँसी जिले में ही नहीं पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र के किसानों को शत प्रतिशत नुकसान पहुंचा है। जिसके कारण किसान सदमें की स्थिति में है। उसे अब सरकारी मदद का आसरा है। ऐसी बिषम स्थिति में केन्द्र व प्रदेश सरकार को युद्ध स्तर पर प्लॉट टू प्लॉट खेतों के सर्वे कराकर शीघ्र मुआवजा की राशि दिलाने की, कर्ज से पूरी तरह फँसे सभी प्रकार के बैंक ऋणों की पूरी तरह से माफ़ी, तथा फ़सल बीमा राशि के शीघ्र भुगतान की माँग की गई। प्रदर्शन के दौरान यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा बुंदेलखंड का किसान कई वर्षों से प्रकृतिक आपदाओं का शिकार है कभी ओलावृष्टि कभी अति वृष्टि कभी सुखा के चलते रबी और खरीफ की फसले नष्ट हो जाती हैं उपज अच्छी न होने से यहां का किसान कर्जदार हो गया है कर्ज न चुका पाने की स्थिति में आत्महत्या को मजबूर है। इस वर्ष भी कुदरत की कहर ने किसानों की कमर तोड़ दी है इस संकट की घड़ी में किसानों को 72 घंटे में मदद की आवश्यकता है सरकार किसानों के खेतों का सर्वे करा कर मुआवजा बीमा क्लेम दिलाए साथ में सरकारी ऋण की वसूली पर रोक लगाये परिहार ने कहा बुंदेलखंड का किसान भारी कर्ज में है इसलिए इस संकट की घड़ी में किसानों का कर्ज केंद्र व प्रदेश सरकार माफ करे। धरना प्रदर्शन के दौरान नगर अध्य्क्ष इंजीनियर जगदीश आर्य शेखर राज बड़ोनिया प्यारेलाल बेधड़क हरिश्चंद्र मिश्रा, रतनलाल बुढ़िया, धर्मेन्द्र, बहादुर सिंह, जगदीश प्रसाद, किशोरी लाल, बृषभानु, हैदर खां, राजेश कुमार, हाकिम सिंह, जमुना, गोविंद दास, दिनेश कुशवाहा, अरविन्द, जयराम, राकेश अहिरवार, अच्छेलाल, चतुर्भुज, महेन्द्र सिंह, सुल्तान सिंह खेम चंद रामचंद गोविंद स्वर्णकार दिनेश कुशवाहा इंद्रपाल कंजा अरविंद कंजा महेंद्र कंजा महेंद्र कुमार बुढ़िया करण सिंह पूर्व प्रधान कंजा जय राम कंजा राकेश अहिरवार बड़ा गांव अच्छे लाल स्यवानी मन्नू लाल भदरवारा चतुर्भुज  बृजलाल  महेंद्र सिंह कंजा राजू  सुल्तान सिंह गणेश बुढ़िया हनीफ मलिक सहित बडी संख्या में क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.