header

चोर बन रहे है पुलिस के लिए चुनौती,फिर चोरी*

मऊरानीपुर(झांसी) खंड ब्लॉक परिसर में बने आवासों में चोरी का सिलसिला लगातार कायम है यह दीगर बात है कि अज्ञात चोर के हाथ ज्यादा कुछ नहीं लगा।लेकिन पुलिस के लिए चुनौती जरूर बने है।ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार अहिरवार ने आज कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह खंड ब्लॉक के अलावा झांसी में भी निवास बनाए है।होली अवकाश पर्व के चलते वह पत्नी सहित गत 23 मार्च को ड्यूटी कर झांसी चले गए थे।आज वापस आकर अपने आवास के मेन गेट का ताला खोलकर अंदर गए तो पूरे कमरे में सामान बिखरा पड़ा था।तलाशी लेने पर नगद ढाई हजार रुपए चांदी की पायल बिछिया कपड़े आदि अज्ञात चोर ले गए।सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक दिनेश कुमार त्रिपाठी,राज कुमार पटेल, हेड कांस्टेबिल संजय दुबे ने घटना स्थल का निरीछन किया जिसमें किचिन के कमरे की खिड़की के एंगिल तोड़कर अंदर घुस कर चोरी होने का अनुमान लगाते हुए आशंका जताई कि ब्लॉक परिसर के जंगली एरिया में लकड़ी बीनने वाले कम उम्र के बच्चो का इसमें हाथ हो सकता है।जांच के दौरान एक और ग्राम विकास अधिकारी हरीशचंद्र पटेल ने बताया कि उनके आवास में छह माह के अंतराल में दो बार चोरी हो चुकी है लेकिन अज्ञात चोर छुटपुट सामान के अलावा और कुछ नही ले जा सके।मालूम हो कि अब से पंद्रह दिन पूर्व सरकारी अस्पताल के चीफ फैरामासिस्ट श्याम सिंह के घर चोरों ने दिनदहाड़े घर में घुस करीब एक लाख की चोरी की थी।जिसका केस अब तक दर्ज नहीं हुआ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.