अफवाह फेलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही - कोतवाल अखिलेश दिवेदी*
0
मार्च 21, 2024
मऊरानीपुर(झांसी)होली त्यौहार माह रमजान लोकसभा चुनाव नवदुर्गा महोत्सव को लेकर मऊरानीपुर कोतवाली परिसर मैं पीस कमेटी की मीटिंग बाबा रामदास बृहाचारी के मुख्य आतिथ्य , एसडीएम श्री गोपेश्वर तिवारी की अध्यक्षता , सीओ लक्ष्मीकांत गौतम, एवं प्रभारी निरीक्षक, अखिलेश द्विवेदी के संयोजन मैं आयोजित की गई , इस मौके पर कोतवाली में हर रोज दिन रात हाजरी देने वालों के अलावा एसडीओ बिद्युत , अधिशासी अधिकारी नगरपालिका , राजेंद्र जज्जू रावत नपा , रानीपुर चौकी प्रभारी अश्विनी दीक्षित , पूर्व बिधायक प्रागीलाल अहिरवार , व्यापार मंडल अखिलेश सेठ , वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुप्ता,मुकेश सिंह पत्रकार , पवन कुमार पत्रकार , महेन्द्र सिंह सोलंकी पत्रकार , मनीष नायक पत्रकार , वरिष्ठ समाजसेवी आरके टेलर , पार्षद धनीराम श्रीवास कल्पना कनकने ,राधा अग्रवाल , शाबिर खान राजेन्द्र राहुल , वीरेन्द्र अग्रवाल , आशु भारद्वाज , जगदीश अग्रवाल , अनिल सोनी , मु० रईश फरीदी , कैलाश बरसैंया , मुमताज भाई मंसूरी रानीपुर , धीरेंद्र विश्वकर्मा , सुधीर यादव स्यावनी खुर्द , राजू यादव पूर्व प्रधान , संजय पटसारिया प्रधान ,रोहित सिंह प्रधान बसरिया , देवेन्द्र खरे प्रधान वीरा , पुष्पेंद्र सिंह प्रधान खकौरा , नईमुद्दीन प्रधान भंड़रा , चन्द्रभान रैकवार प्रधान ढिमलौनी , गोकुल भास्कर प्रधान कुंरैचा , रामस्वरूप ककौरिया प्रधान धोर्रा , रामादीन बरार प्रधान बिजरवारा , गजराज सिंह यादव रूपाधमना ,रामगोपाल राजपूत बरौरी , हरमुखसिंह प्रधान प्रतिनिधि घाटकोटरा , बृजेन्द्र यादव टिकरी , राजपाल सिंह प्रधान रूपाधमना , सुधांशु सोनी , बृजेश अग्रवाल , लोकेश कटारे , जगदीश पत्रकार , योगेंद्र सिंह बुंदेला पत्रकार , अवनीश सिंह पत्रकार , संजीव शर्मा बसारी , प्रीतम मोदी वी एस पी नगर अध्यक्ष , अंगद सिंह मऊ देहात , हृदेश सिंह नई वस्ती , करन सिंह नयी बस्ती , नूतनमणि प्रधान मेंढ़की , भूपेन्द्र अग्रवाल कोटरा सहित भारी संख्या मैं गणमान्यजन मौजूद रहे।। एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने आधारहीन बिषयों को सोसल मीडिया पर शेयर करने से बचें , त्यौहारों पर अशांति फैलाने वाले किसी भी कृत्य से बचें , अन्यथा सख्त कानूनी कार्यवाही की जायगी , बाबा रामदास बृहाचारी पूर्व बिधायक प्रागीलाल अहिरवार ने संबोधन मैं कहा कि होली का त्यौहार दुश्मनी को दोस्ती व बुराई को भलाई मैं बदलने का त्यौहार है , सदभावना जरूरी है, बुंदेलखंड टाकीज स्थित बड़ी होली पर महिलाओं की जबर्दस्त भीड़ को सुप्रबंधन हेतु 5 महिला कांस्टेबल व एक महिला वरिष्ठ उप निरीक्षक पुलिस की ड्यूटी लगाये जाने की कही गई, जिस पर तत्काल सीओ सर ने प्रभारी निरीक्षक को अनुपालन हेतु निर्देशित किया।। आगंतुकों का आभार प्रभारी निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी ने जताया।
Tags