अश्लील हरकतों का विरोध करने पर युवती को दी एसिड अटैक की धमकी,आरोप*
0
फ़रवरी 29, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) अश्लील हरकतों और बात न मानने का विरोध करने पर युवक ने युवती पर एसिड अटैक की धमकी दी।दहशत में आकर घबराई युवती कोतवाली पहुंची जहां कार्यवाही की मांग की। मुहल्ला पुरानी बेलाई निवासी युवती ने दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह दमेले स्कूल के पास एक दुकान में काम करती है। पड़ोस निवासी युवक आए दिन उससे अभद्रता व अश्लील हरकतें करता है।गत रोज वह घर में अपनी बहिन के साथ थी। मां काम से गई थी।तभी उक्त युवक घर में घुस आया व उसे रुपयों का लालच देकर गलत काम करने की बात की।जब विरोध किया तो युवक ने गाली गलौच कर एसिड अटैक की धमकी दी।इस बीच मां के आ जाने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। उक्त मामले में युवती ने युवक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। इस मामले में कोतवाल अखिलेश दिवेदी का कहना है कि जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
Tags