header

मऊरानीपुर को जल्द ही स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा - आयुष श्रीवास*

 मऊरानीपुर(झांसी)मऊरानीपुर सर्राफा वेलफेयर एसोसियन के तत्वावधान में सर्राफा चौकी का नामकरण स्वर्णकार समाज के जनक श्री अजमीढ़ जी के नाम का शिलान्यास मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मा.श्री गोपेश तिवारी जी व नगर पालिका अध्यक्ष श्री मति शशि श्रीवास भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आयुष श्रीवास के द्वारा दीप प्रज्वलन कर भगवान श्री गणेश जी व श्री राम दरबार का पूजन कर श्री अजमीढ़ चौक का शिलान्यास किया गया  सघंटन के बारे में प्रकाश डालते हुए जगदीश अग्रवाल ने कहा हमारे एसोसियन ने 5 माह में 27 मामलों को हल किया जिसमें कुछ ग्राहको के आने पर उनका दुकानदार से उचित हिसाब करवाया गया।
5 लोगों को आर्थिक सहयोग भी प्रदान गया 2.45000 रु. खर्च करके पूरे सर्राफा बाजार को सी सी टी वी केमरो से नजर बंद किया गया सघंटन की सबसे बड़ी उपलब्धि ये रही कि पहले हमारे बाजार के मामले थाने से हल होते थे अब ऐसा नहीं है अब बाजार का मामला संघटन पर ही हल होता है 
ग्राहक की संतुष्टि हमने अपने संघटन की विशेषता में शामिल किया है
उप जिलाअधिकारी गोपेश तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि सर्राफा वेलफेयर एसोसियन के कार्यो की सराहना करते हुए कहां कि अन्य ब्यापारी संघटन को सर्राफा के कार्यों से सीख लेते हुए सभी एकजुट होकर पूरे नगर में कैमरे लगवाए 
मा.आयुष श्रीवास जी ने कहां कि मऊरानीपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है आने वाले दिनों में मऊरानीपुर में विकास की नई श्रृंखला ला रहे हैं लठाटोर मंदिर के पास सौन्दर्यी करण, बाजपेई तालाब में वोटिंग उसी श्रंखला में श्री अजमीढ़ जी का शिलान्यास किया गया और सर्राफा वेलफेयर एसोसियन की प्रसंशा करते हुए हमेशा साथ देने की बात कही सराफा संगठन को सहयोग देने पर निम्नांकित व्यापारियों का सम्मान किया गया जिसमें अनंत राम सराफ विजय सर्राफ संजीव सराफ ओम प्रकाश सोनी गौरव बिलटिया प्रदीप अग्रवाल संदीप सोनी गोलू राजू सेल के रूपेश मराठा विवेक सोनी प्रमुख थे कार्यक्रम में सराफा बाजार के सैकडो ब्यापारी सम्मिलित हुए अन्यगणमन व्यक्ति भी उपस्थित रहे। जिनमें वीरेंद्र अग्रवाल चिंतामन श्रीवास पार्षद आर के अहिरवार पूर्व जिला अध्यक्ष शिवम पांडे पार्षद मनीष खेवरिया पार्षद आशीष कोशिक,राधा अग्रवाल अंबा दत्त तिवारी ने पूजन अर्चन कराया
अन्त में सर्राफा ऐसोसियन अध्यक्ष अनिल सोनी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए
जय श्री अजमीढ़ जी के नारो के साथ कार्यक्रम को सम्पन्न किया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.