खबर का असर, ट्रैफिक दरोगा को हटाया गया*
0
फ़रवरी 20, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) ट्रेफिक उप निरीक्षक रामहेत सिंह द्वारा यातायात व्यवस्था बनाने के नाम पर की जा रही अवैध वसूली को लेकर आज व्यापार मंडल पत्रकार व मानस सेवा समिति के पदाधिकारी एस एस पी झांसी राजेश राय से मिले व बताया कि उक्त उप निरीक्षक चेकिंग के नाम पर आपे टैक्सी चालक, किसानों छात्र छात्राओं, ब्यापारियो, ट्रांपोर्टर का उत्पीड़न कर अवैध वसूली कर रहे है। पैसे न मिलने पर चालान करने की धमकी देते है।प्रतिनिधि मंडल में व्यापार संघ जिला अध्यछ अखिलेश सेठ, नगर अध्यक्ष दीपू मोदी,सुधीर जैन,रवि रठा, पंकज अग्रवाल,बोबी अग्रवाल,जीतू अहिरवार, मनीष लेखपाल,अमित मिश्रा, गोलू अग्रवाल,अफजल मंसूरी आदि ने ज्ञापन दिया।जिस पर एस एस पी ने तत्काल प्रभाव से उप निरीक्षक को हटा दिया।
Tags