काशीराम कॉलोनी के सूने आवास से चोरी*
0
फ़रवरी 11, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) चौकी शिवगंज के तहत मोहल्ला कुरेचा नाका स्थित कांशीराम कॉलोनी के ब्लॉक संख्या 42/1 निवासी शंभू साहू हलवाई पुत्र स्वर्गीय दमरू साहू ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह गत रोज काम से झांसी गया था।मकान का ताला लगा गया था।आज सुबह वापस आया व मेन गेट खोलकर अंदर गया तो सारा सामान बिखरा पड़ा था।अलमारी के लॉकर में रखे चालीस हजार रुपए व गुल्लक में रखे दस हजार रुपए व किराना का सामान गायब मिला।जिसे अज्ञात चोर ले गए। पीढ़ित ने कार्यवाही की मांग की।
Tags