पार्षद फलक साहिबा ने उतारी भगवान राम की आरती*
0
जनवरी 20, 2024
मऊरानीपुर(झांसी)आराध्य अयोध्या जी में भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पी एस अग्रवाल एकेडमी पब्लिक स्कूल नई बस्ती में फलक साहिबा पार्षद द्वारा दीपोत्सव, रंगोली, आतिशबाजी का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें आराधना मिश्रा प्राचार्य अध्यापक हरदयाल विनोद सेन,कु.गीता,कु.अंकिता,अनीता सिंह अनिल सोनी अध्यक्ष सर्राफा ऐसोसिएशन, जगदीश अग्रवाल प्रबंधक अंबादत्त तिवारी,आशिक राईन, मुकेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
Tags