तंत्र मंत्र क्रिया से तंग आकर की गई थी महेश की हत्या*
0
जनवरी 30, 2024
मऊरानीपुर(झांसी) गत रोज थाना कटेरा के ग्राम पुखरया खिरक खेत की रखवाली करते समय हुई हत्या की गुत्थी सुलझाते हुये पुलिस ने मृतक के हत्या आरोपी दोनो चचेरे भाइयों को कटेरा के टेनरी तिराहा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मालूम हो कि गत 29 जनवरी की रात महेश (32) पुत्र बिरगा रैकवार का छत विक्षत शव खेत में पड़ा मिला था।सूचना पर ए एस पी ग्रामीण गोपी नाथ सोनी, सीओ मऊरानीपुर लक्ष्मी कांत गोतम ने मौका मुआयना कर स्वाट टीम व सर्विलांस टीम झांसी को मामले का पर्दाफाश करने को लगाया था। पुलिस ने मृतक के भाई धर्मेंद्र रैकवार की तहरीर पर गांव के ही नामजद जमुना पुत्र चन्ना,कमलेश पुत्र हरिपत,राजू पुत्र चन्ना,मुकेश पुत्र बत्तू के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया था। पूंछतांछ में शक की सुई कमलेश के भाई खेमचंद्र व हरिसिंह पुत्र हरिपत की ओर घूमी जिस पर दोनो को आज सुबह टेनरी मोड़ के पास से एस ओ कटेरा महाराज सिंह ने एस आई ऋषि कुमार,सिपाही हिमांशु सचान महिला सिपाही स्वाती चौहान के साथ उठाया व जब सख्ती से पूंछताछ की तो दोनो टूट गए। दोनों ने स्वीकार किया कि उनकी पत्नी बीमार रहती थी। मृतक महेश उनकी तांत्रिक क्रिया से झाड़ फूंक कर रहा था।इसी बात को लेकर वह आवेश में थे।गत रोज मौका देख मध्य रात्रि खेत पर सोते समय नुकीले पत्थरों से उसकी हत्या कर दी।आज ए एस पी देहात गोपी नाथ सोनी, सीओ लक्ष्मीकांत गौतम ने दोनो आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया जिसमें उन्होंने हत्या करना स्वीकार किया। जिनका आवश्यक कार्यवाही के बाद चालान कर दिया गया।
Tags