header

खाद के लिए रात दिन लाइन लगाए है किसान*

 मऊरानीपुर। झांसी पीसीयफ केंद्रों और सोसाइटियों में एक-एक बोरी खाद के लिए आज छठवें दिन किसान संघर्ष करते दिखाई दिए। मऊरानीपुर नवीन गल्ला मंडी स्थित पीसीएफ केंद्र में आज रात्रि 2:00 बजे से किसानों ने डेरा जमाया खाद के लिए आज लगातार छठवें दिन किसान डीएपी खाद और यूरिया के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए जनपद झांसी में खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है खाद पाने के लिए किसान सरकारी केंद्रों पर कतार लगा रहे हैं। लेकिन किसानों को वहां से मायूस लौटना पड़ रहा है। आज मऊरानीपुर पीसीएफ केंद में एक ट्रक डीएपी खाद आया जहां पर स्थानीय प्रशासन मऊरानीपुर तहसीलदार एवं क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर पीसीएफ केंद्र पहुंचे पर्याप्त पुलिस बल के साथ तहसीलदार ने 350 टोकन बटवा कर प्रति किसान को दो बोरी के हिसाब से खाद वितरण शुरू कराया। तहसीलदार ने कहा किसान घबराएं नहीं सभी किसानों को खाद मिलेगी मौके पर तहसीलदार ने नायब तहसीलदार लेखपालों की खाद वितरण के दौरान ड्यूटी लगाई।
यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार आज सुबह 6:00 बजे पीसीयफ केंद्र मऊरानीपुर पहुंचे वहां पर सैकड़ो किसानों ने बताया कि हम लोग रात्रि 2:00 बजे से खाद लेने के लिए आ गए हैं और आगे कतार में बैठे हैं किसानों की पीड़ा को देखते हुए परिहार ने उप जिला अधिकारी गोपेश तिवारी जी को फोन के माध्यम से अवगत कराया उप जिला अधिकारी ने झांसी बात करके लगभग 2:00 बजे आज दिन में एक ट्रक डीएपी खाद की मंगवाई लगभग 3:00 बजे से स्थानीय प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद खाद का वितरण शुरू कराया। परिहार ने शासन प्रशासन एवं जिलाधिकारी से मांग की है कि किसानों के खेतों का पलेवा हो चुका है खेत बतर पर है फसल की बुवाई होनी है इस समय किसानों को डीएपी खाद की जरूरत है इसलिए प्रतिदिन  पीसीएफ केंद्र मऊरानीपुर में दो ट्रक डीएपी खाद की भेजी जाए और ईमानदारी से किसानों मो वितरित की जाए जिससे किसानों को असुविधा न हो और किसान समय पर अपने खेतों की बुवाई कर सके।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.