header

बैंकों में दलाल राज के खिलाफ भड़के कांग्रेसी नेता*

मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में बंगरा के गांव चौकरी में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर आज विशाल किसान पंचायत में किसानों ने जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन की चेतावनी दी पंचायत में प्रमुख रूप से खेतों में बिजली पहुँचाये जाने बर्बाद खरीफ फसल का मुआवजा बीमा क्लेम दिलाए जाने बंगरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक को दलालों से मुक्त कराए जाने को लेकर आज किसानों ने मोर्चा खोलते हुए आंदोलन की चेतावनी दी पंचायत में किसानों ने अपनी अपनी पीड़ा रखते हुए बताया साहब खेती के लिए सबसे जरूरी पानी होता है और हमारे गांव में लगभग 500 एकड़ जमीन पानी के अभाव में असिंचित रह जाती है कारण है खेतों में बिजली आज तक नहीं पहुंच सकी बिजली के लिए कई बार जिम्मेदार अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया लेकिन केवल कोरा आश्वासन हाथ में आया। किसानों ने बताया सब हमारे गांव में 66 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है उसी से थोड़ी बहुत सिंचाई हो जाती है वह भी अब खेती का समय  आ गया है ट्रांसफार्मर कब फुंक जाएगा कुछ पता नहीं कई बार विद्युत विभाग को कहा गया की 66 केवी की जगह 250 केवी का ट्रांसफार्मर रखवा दिया जाए लेकिन विद्युत विभाग के कानों में जूं नहीं रेंग रही है किसानों ने पंचायत में मांग की है अगर गांव के खेतों तक बिजली के 30 खंबे लगवा कर खेतों तक विद्युत पहुंचा दी जाए तो 500 एकड़ जमीन की सिंचाई हो सकेगी इस पर विद्युत विभाग एवं जनप्रतिनिधि एवं शासन प्रशासन ध्यान दें किसानों ने बताया साहब हमारे यहां बंगरा में पंजाब नेशनल बैंक है जहां पर हम सभी किसानों के केसीसी बनते हैं जमा खर्ची सब इसी बैंक से होती है लेकिन बैंकों में दलालों का बोलबाला है बिना दलालों के कोई काम नहीं होता अगर पासबुक की एंट्री करवानी हो तो  सुविधा शुल्क देने पड़ते हैं नई पासबुक लेनी हो तो  सुविधा शुल्क देना पड़ता है किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना हो तो बिना सुविधा शुल्क के किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनता है किसानों ने मांग की है पंजाब बैंक बंगरा को दलालों से मुक्त किया जाए किसानों ने कहा पंजाब बैंक के कर्मचारियों की कार्य प्रणाली सही नहीं है कार्यप्रणाली न सुधरने पर  बैंक के समक्ष धरना प्रदर्शन व आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी किसानों ने पंचायत में कहा साहब कई सालों से रबी एवं खरीफ की फसले नष्ट हो रही हैं फसले बर्बाद होने के बाद समय पर सरकार शासन प्रशासन मुआवजा बीमा क्लेम नहीं देते हैं इस वर्ष भी हमारी खरीफ की फसल नष्ट हो गई जिसका अभी तक हम लोगों को मुआवजा बीमा क्लेम नहीं दिया गया। किसानों ने कहा रवि फसल की बुवाई का समय विद्युत कटौती बंद की जाए फुंके हुए ट्रांसफार्मर को तत्काल बदला जाए और खेतों में बिजली पहुंचाई जाए। यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा बिजली पानी की किल्लत के चलते किसान समय पर फसलों की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं इसलिए शासन प्रशासन बिजली और पानी की व्यवस्था करवाए। बर्बाद फसलों का अविलंब मुआवजा बीमा क्लेम दिया जाए परिहार ने कहा पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी अगर अपनी कार्य प्रणाली में सुधार नहीं करते तो मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पंचायत की अध्यक्षता करते हुए वीरपाल सिंह दाऊ ने कहा बिजली पानी की व्यवस्था सरकार की जिम्मेदारी है सरकार किसानों के खेतों में बिजली और पानी पहुंचाये जिससे किसान खेतों की समय पर बुवाई कर सके  और बर्बाद खरीफ़ फसलों का मुआवजा भी सरकार जल्द दिलाये। पंचायत में प्रमुख रूप से पुष्पेंद्र सिंह परिहार इंद्रपाल सिंह परिहार रोहित सिंह गौर चतुर्भुज कुशवाहा छोटेलाल अहिरवार संतराम पटेल ग्यासी राय मनसुख रवि पटेल जुम्मन खान पन्ना नापित घनश्याम आर्य कामता श्रीवास दीपक कुशवाहा सियाराम नापित बंशीधर कुशवाहा विश्वनाथ पटेल वीरपाल सिंह दाऊ हरदास कुशवाहा हरिश्चंद्र पटेल शिवनारायण सिंह परिहार प्रेम नारायण पांचाल किशोरी लाल यादव प्यारेलाल बेधड़क हरदास विश्वकर्मा रामप्रताप पटेल राजकुमार पटेल बल किशुन अहिरवार हेमंत पटेल हर प्रसाद कुशवाहा गणेश श्रीवास हरनारायण श्रीवास घनश्याम हरचरण कुशवाहा शेखर राज बडोनिया बिहारी सिंह तोमर हरिशचंद्र मिश्रा सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.