header

आधुनिक युग में विज्ञान एवं तकनीक का ज्ञान एवं उपयोग अत्यंत आवश्यक है __दमेले*__


  मऊरानीपुर झांसी। उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था श्री लक्ष्मण दास दमेले इंटर कालेज मऊरानीपुर  के सभागार में आज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन श्री लक्ष्मण दास दमेले न्यास के अध्यक्ष गोपालदास दमेले के मुख्य आतिथ्य एवं उप प्रबंधक श्याम मनोहर स्वर्णकार के विशिष्ट आतिथ्य में तथा प्रधानाचार्य मन मोहन गुप्ता की अध्यक्षता में तथा विज्ञान शिक्षकों के निर्देशन में सम्पन्न हुआ । सर्व प्रथम अतिथियों ने विज्ञान प्रदर्शनी सभागार के मुख्य द्वार का फीता काट कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया ।
विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर तथा सीनियर वर्ग के छात्रों द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग लिया गया। जिसमे छात्रों द्वारा  वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण एवं मृदा प्रदूषण आदि को नियंत्रित करने के तरीके को माडलों में  परिणित कर उनके उद्देश्यों सहित क्रिया विधि सहित परिणामों को यथार्थ रूप में दर्शाया गया। पराली या फसलों के अवशेषों से जैविक खाद, सड़क  सुरक्षा ,ऊर्जा का उत्पादन, जल संग्रह, अम्लीय वर्षा से होने वाले नुकसान समेत विभिन्न प्रकार के आकर्षक एवं मनमोहक माडल प्रस्तुत किए गए ।  मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य एवं कालेज के अध्यापकों की टीम ने माडलों का अवलोकन कर गहनता से निरीक्षण किया ।
सीनियर वर्ग में  -- छात्र काव्यांश भदौरिया व तन्मय चौधरी ने  विकासशील नगरीय व्यवस्था में पर्यावरण संरक्षण व जल संचय, पीयूष निराला व संगम पाल ने कृषि अवशेष (पराली) से जैविक खाद उत्पादन , सोनू का घर्षण रहित प्रष्ठ पर यान्त्रिक ऊर्जा से वैधुत ऊर्जा का उत्पादन, व छात्र नरेन्द्र का उपग्रह प्रक्षेपण आदि मांडल उत्कृष्ट रहे ।
इसी प्रकार जूनियर वर्ग में छात्र विजय राय का पर्यावरण प्रबंधन , रिषी सिंह बुन्देला का औद्योगिक क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण एवं प्रबंधन आदि मांडल उत्कृष्ट रहे । प्रतिभाग करने वाले छात्र उत्साहित रहे। मुख्य अतिथि न्यास अध्यक्ष  गोपालदास दमेले ने अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक युग में विज्ञान व तकनीक का ज्ञान और उसका उपयोग करना अत्यंत आवश्यक व महत्वपूर्ण है । उन्होंने ने छात्रों को आश्वासन दिया कि विद्यालय 
परिवार सदैव छात्रों को उत्कृष्ट कार्यों को करने में आने वाली समस्त बाधाओं को दूर करने में सहायता करेगा। उप प्रबंधक श्याम मनोहर स्वर्णकार ने विज्ञान प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप सदैव अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की क्षमता विकसित करें और अपना नाम रोशन करें। आयोजक/
प्रधानाचार्य मनमोहन गुप्ता ने कहा कि हमारे छात्रों ने सीमित संसाधनों में बेहतर प्रदर्शन किया है ।
 विज्ञान प्रदर्शनी के निर्देशन एवं निर्णायक मंडल की भूमिका में सूर्य सिंह कुशवाहा प्रवक्ता जीव विज्ञान , शिव कुमार खरे प्रवक्ता गणित ,सतीश कुमार तिवारी प्रवक्ता भौतिक , राम प्रताप कुशवाहा विज्ञान अध्यापक रहे।
      विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन अवसर पर  सुनील कुमार गुप्ता , बाबूराम , सूर्य सिंह कुशवाहा , शिवकुमार खरे  , सतीश तिवारी  , रघुराई राम , जगमोहन भौडेले ,अरूण कुमार पाठक , नवीन यादव , बृजेश कौशिक,  बालकृष्ण वर्मा , अशोक खरे  ,लक्ष्मीकांत आर्य, बालकृष्ण कुशवाहा , सन्तोष गुप्ता , विजय बिलैया,महेन्द्र यादव ,जय सिंह , संदीप सक्सेना , दीपक अग्रवाल ,शिवम राजपूत , लकी गुप्ता , पंकज पहारिया , सत्येन्द्र गुप्ता ,रिषि दमेले , अरविंद ,शिवनारायण यादव आदि उपस्थित रहे । अंत में वरिष्ठतम प्रवक्ता श्री सुनील कुमार गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.