मऊरानीपुर।ग्राम मगरपुर निवासी युवा किशन बालकिशन श्रीवास पुत्र हरनारायण उम्र 27 वर्ष की जहरीले कीड़े के काटने से हुई मौत।
2 सितम्बर सुबह 4:00 बजे अपने खेतों में बोई हुई उर्द मूंग की फसल की रखवाली करने को गया था उसी दौरान अन्ना जानवरों को भागते समय किसी जहरीले कीड़े के काटने से अचेत अवस्था में खेत पर ही गिर पड़ा आस पड़ोस के किसानों और परिजनों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाये यहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बताते चले मृतक किसान दो बीघे का काश्तकार था खेत में उर्दू मूंग की फसल बोए था फसल भी अच्छी नही थी उसी को प्रतिदिन रखवाली करने जाता था 2 सितम्बर की सुबह 4:00 बजे जब खेतों में पहुंचा तभी अन्ना जानवर घुसे हुए थे उन्हीं को भगाने के लिए वह खेतों में घुसा इस समय किसी जहरीले कीड़े के काटने से अचेत अवस्था में खेत पर ही गिर पड़ा बताते चलें युवा किशन बालकिशन के ऊपर पत्नी सहित एक तीन वर्षीय बच्ची की जिम्मेदारी थी भरण पोषण की लेकिन इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया घटना की सूचना मिलते ही यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर पहुंचे परिजनों को हर संभव मदद की बात कही साथ में मुख्यमंत्री योगी जी से एवं जिला प्रशासन से मृतक किसान के परिजनों को अविलंब 72 घंटे के अंदर आर्थिक मदद की मांग की मौके शेखर राज बडोनिया लाल जी मनसुख सतीश रामलाल राजेंद्र राहुल समाजसेवी भगवत भगवान दास कालका प्रसाद आशीष सहित कई ग्रामीण व परिजन उपस्थित रहे।