हाय हैलो कर भीड़ ने जमकर रसगुल्ले खाए*
0
सितंबर 29, 2023
मऊरानीपुर(झांसी) व्हाट्सप पर हाय हलो करिए और जी भर कर मुफ्त में रसगुल्ला खाइए।मेला जल बिहार महोत्स्व में ऐसी अनूठी स्कीम निकाली जय अम्बे मोबाइल ब्रांचों के प्रबंधक पत्रकार भगवत नारायण मोर ने।स्कीम सुनकर उमड़ी भीड़ ने हाय हैलो करके जी भर कर रसगुल्ले खाए। यह कार्यक्रम देर शाम से रात भर चला और तीन क्विंटल रसगुल्ले देखते ही देखते खा लिए गए।यह स्कीम चर्चा का विषय बनी है।
Tags