किसानों की ऋण वसूली पर तत्काल रोक लगाए जाया,,शिव नारायण*
0
अगस्त 28, 2023
मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में आज तहसील मऊरानीपुर प्रांगण में विशाल धरना प्रदर्शन करते हुए किसानों की ज्वलन्त समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री मंडलायुक्त जिला अधिकारी झांसी को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार के माध्यम से भेजा गया। ज्ञापन के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार को अवगत कराते हुए बताया बुंदेलखंड में कई वर्षों से प्राकृतिक आपदाओं के चलते किसान अच्छी उपज नहीं कर पा रहा है जिससे यहां का किसान भयंकर कर्ज में डूब गया है, किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानो ने बताया बुंदेलखंड में कभी ओलावृष्टि कभी अतिवृष्टि कभी सूखा कभी बेमौसम बारिश के चलते और सिंचाई के पर्याप्त संसाधन ना होने से यहां किसानों की खरीफ़ एवं रबी की फसले नष्ट हो जाती हैं फसलें जब नष्ट हो जाती है तो समय पर किसानों को मुआवजा एवं बीमा क्लेम नहीं मिलता और किसान साल दर साल कर्ज में डूबता चला जाता है किसानों की जमीन बैंकों में गिरवी पड़ी है आज किसानों को अपने परिवार का भरण पोषण बच्चों की पढ़ाई लिखाई शादी ब्याह दवा इलाज के लाले पड़ गए हैं और इस वर्ष भी खरीफ की फसल बर्बाद हो गई है ऐसे में सरकारी बैंकों के द्वारा किसानों को ऋण वसूली का नोटिस भेजा जा रहा है किसानों के घर जाकर बैंक के कर्मचारी एवं तहसील के कर्मचारी किसानों से कर्ज जमा करने का दबाव बना रहे हैं दूसरी ओर विद्युत विभाग भी विद्युत बिल जमा करने का दबाव बना रहे हैं किसानों की बदहाली को देखते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार को ऋण वसूली अगले 6 महीने तक रोक देनी चाहिए किसान की जब फसल आएगी तब किसान कर्ज जमा कर पाएगा किसानों ने तहसील में जोरदार प्रदर्शन करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार से सभी सरकारी ऋण वसूली पर रोक लगाए जाने की मांग की। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने केंद्र व प्रदेश सरकार से अगले 6 माह के लिए सभी सरकारी ऋण की वसूली पर रोक लगाए जाने की मांग करते हुए कहा इस कमर तोड़ महंगाई में फसले बर्बाद हो गई लागत मेहनत डूब गई किसानों के ऊपर अपने परिवार का भरण पोषण पढ़ाई लिखाई दवा इलाज का संकट खड़ा हो गया है इस स्थिति में किसान कर्ज जमा करने में असमर्थ है।धरना प्रदर्शन के दौरान शेखर राज बडोनिया मुकेश कुमार अहिरवार रामपाल बचेरा प्यारेलाल बेधड़क हरिशचंद्र मिश्रा संतोष कुमार अहिरवार सतीश तिवारी एडवोकेट विनोद कुमार सिंह मंटोले राम दीपेंद्र नारायण दास बरार बिहारी सिंह तोमर राकेश कुमार मुकेश अहिरवार डालचंद अहिरवार शंकर सिंह सकरार चेनू कुशवाहा मुकेश कुशवाहा रामचंद्र बुढ़िया बाबूलाल अहिरवार गोरेलाल प्रजापति गोटी राम नरेंद्र सिंह धनीराम बालकिशन सहित सैकड़ो किसान व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags