header

थाना अध्यक्ष पूँछ अरुण कुमार तिवारी द्वारा दो अभियुक्तों को असलाहों, गांजा सहित किया गिरफ्तार

थाना अध्यक्ष पूँछ अरुण कुमार तिवारी द्वारा दो अभियुक्तों को असलाहों, गांजा सहित  किया गिरफ्तार

रिपोर्ट सोम मिश्रा


पूंछ (झांसी)। जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध महा अभियान के तहत डिप्टी एसपी मोठ लक्ष्मीकांत गौतम की देखरेख में पूंछ थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने 11 अगस्त शुक्रवार को दो अभियुक्तों को दो अदद तमंचा और तीन अदद जिंदा कारतूस एक अदद मिस कारतूस 1 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ नेशनल हाईवे कानपुर की ओर जाने वाली सड़क के किनारे वन विभाग नर्सरी बहद सेरसा से दिन के 10:50 बजे अपने खुफिया तंत्र के फैलाएं नेटवर्क की सटीक सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है प्राप्त विवरण के मुताबिक पूंछ थानाध्यक्ष पद पर जब से अरुण कुमार तिवारी को जिम्मेदारी मिली है तब से अपराधियों विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई होने से अपराधियों अवैध कारोबारियों मैं खलबली मची हुई है और अवैध गांजा तस्करी की लगातार शिकायतें आने पर वह पहले से ही चौकन्ना थे उसी के मुताबिक थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी आज जब रोड गश्त और अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे तभी ही नरेंद्र कुमार पुत्र हरिराम अहिरवार निवासी ग्राम बंगरा बंगरी थाना टहरौली जिला झांसी उम्र 35 वर्ष, गंगाराम अहिरवार पुत्र पुखई निवासी ग्राम बघैरा थाना टहरौली उम्र 38 वर्ष दो अदद तमंचा तीन अदद जिंदा कारतूस मय एक किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया

जिसके संबंध में थाना स्थानीय मुकदमा अपराध संख्या 150/23 धारा 3/25 आमर्स एक्ट व 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर दलवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर सत्यदेव पाठक,कांस्टेबल अंकित कुमार, पुष्पेंद्र सिंह अपने हमराह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे थे पूंछ पुलिस ने उक्त अभियुक्तों को संबंधित न्यायालय हेतु विधिक कार्रवाई कर दी है बताते चलें थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी झांसी जिले के अभी तक जिन-जिन थानों में रहे हैं उन्होंने अपराधियों के विरुद्ध चलाया अभियान में लगातार कामयाबी के झंडे गाड़े हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.