मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी के गांव स्यावरी के रोहत्याना आदिवासी मोहल्ला में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर विशाल किसान पंचायत हुई। पंचायत में प्रमुख रूप से गौशाला निर्माण प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ शौचालय वृद्धा पेंशन विद्युत कटौती स्कूल आने जाने के लिए रास्ता बनवाए जाने हेतु किसानों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की ग्राम स्यावरी का रोहत्याना आदिवासी मोहल्ला जो सरकारी योजनाओं से कोसों दूर है लगभग 300 की आबादी वाला यह आदिवासी मोहल्ला अपनी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है रोड बिजली आवास पेंशन शौचालय बच्चों को स्कूल जाने के लिए रास्ता ना होना दुखद सरकारी योजनाएं इस मोहल्ले में पहुंचने से पहले रास्ते में दम तोड़ देती है। आदिवासियों की यह बस्ती इस आस में टिकी है कि सरकार कभी हम लोगों की भी सुध लेगी यहां की विद्युत व्यवस्था भगवान भरोसे है कब आएगी कब जाएगी कोई पता नहीं मेहनत मजदूरी खेती किसानी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले आदिवासी आज सरकारी योजनाओं के लिए तरस रहे हैं । मऊरानीपुर से लेकर गुरसराय तक जाने वाले रोड पर हर जगह आपको छुट्टा जानवर मिलेंगे क्षेत्र में गौशाला ना होने से अन्ना जानवर या तो रोडो में विचरण कर रहे हैं या किसानों के खेतों में घुसकर उनकी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं सरकार व जिला प्रशासन के सारे दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं गौशालाओं की व्यवस्था जर्जर हो चुकी हैं खानपान की कोई व्यवस्था नहीं है छुट्टा जानवरों को रोकने में सरकार प्रशासन नाकाम हो चुका है । यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा भाजपा सरकार किसानों गरीबों के प्रति संवेदनशील नहीं है किसानों की खरीफ फसल की बुवाई शुरू हो गई कई क्षेत्रों में बुवाई हो चुकी है अन्ना जानवरों का कहर चरम पर है परिहार ने कहा विद्युत विभाग की तानाशाही जारी है इस उमस भरी गर्मी में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र खून के आंसू रो रहा है जनपद की विद्युत व्यवस्था राम भरोसे, किसानों की समस्याओं का निराकरण ना होने पर बड़ा आंदोलन होगा।
मौके पर प्यारेलाल बेधड़क सुनील लल्लू कमल दासी सूरज मुन्ना प्रमोद नत्थू विश्वामित्र बबलू प्रहलाद जुगल लखन अवध बिहारी पूरनलाल जोधा गैलू हरबंस मानसिंह सुखलाल प्रमोद चंदू लल्ला रामबचन सेवदीन राम सिंह राजेश रिसपाल यशपाल अशोक अखिलेश भगतू प्यारेलाल रिंकू घनशु चेतराम रतीराम फूलचंद राजू नरेश महेश संतराम राजकुमारी कुंवर बाई कटेरा बाई उमादेवी शगुन देवी भगवती देवी पार्वती देवी सज्जन राजा बेटी शेखर राज बड़ोनिया रामाधार निषाद बिहारी सिंह तोमर हरीश चंद्र मिश्रा शिवनारायण सिंह परिहार किशोरी लाल यादव आशिक कल्लू विनोद सहित सैकड़ों किसान महिलाएं उपस्थित रहे।