कांग्रेस ने मनाई राजीव गांधी की पुण्यतिथि*
0
मई 21, 2023
मऊरानीपुर(झांसी) सूचना व संचार क्रांति के जनक,पंचायती राज के अग्रदूत पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्य तिथि आज कांग्रेस पार्षद इंजिनियर जगदीश आर्य ने सादगी के साथ मनाई।इस अवसर पर बताया कि आज हम सब जिन तेकोनोलोजी का फायदा उठा रहे है वह राजीव गांधी की देन है।ग्राम विकास के लिए खाका खींचने वाले व पंचायती राज की बुनियाद रखने वाले राजीव गांधी के बनाए पद चिन्हों पर चलने का सभी ने संकल्प लेते हुए एक नारा लगाया भाजपा मुक्त भारत आंदोलन साथ हो हर सत्ता में कांग्रेस की मुख्य भागीदारी।इस अवसर पर दर्जनों युवा बुजुर्ग कांग्रेसी मोजूद रहे।
Tags