मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में ग्राम मेंलवारा में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर विशाल किसान पंचायत आयोजित हुई। जिसमें समस्याओं को लेकर किसान गरजे सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने से परेशान किसानों ने पंचायत में बनाई आंदोलन की रणनीति।
पंचायत में प्रमुख रूप से हर घर नल योजना के अंतर्गत गांव के बीच रास्ते में डाली गई पाइप लाइन के द्वारा गांव में रोड को खोद दी गई है निर्माण कराए जाने प्रधानमंत्री सम्मान निधि खरीफ फसल का मुआवजा बीमा क्लेम वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ शौचालय और गांव के गरीबों को 10 वर्ष पूर्व लगभग 105 पट्टे दिए गए थे प्रति व्यक्ति 2 डिसमिल जिसका अभी तक शासन द्वारा किसानों गरीबों मजदूरों को कब्जा नहीं दिलाया गया जैसी किसानों की मूलभूत समस्याओं को लेकर आज पंचायत में किसानों ने चिंतन मंथन किया किसानों ने बताया साहब सम्मान निधि प्रधानमंत्री फसल बीमा पेंशन वृद्धा पेंशन आवास गौशाला निर्माण जैसी योजनाओं का बड़ा हल्ला मचा हुआ है लेकिन यह योजनाएं हम लोगों को आखिर क्यों नहीं मिल रही हैं कितने बार पेंशन आवास सम्मान निधि के लिए ऑनलाइन किया फिर भी योजना हमको नहीं मिल रही हैं आखिर हम लोगों से क्या बैर है किसानों ने पंचायत में अपनी अपनी पीड़ा रखते हुए कहा साहब हम लोग किसान है खेती किसानी मेहनत मजदूरी करके अपना अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं खेतों में महंगी लागत लगाकर फसलों को तैयार करते हैं 4 महीने खेतों में झोपड़ी बनाकर फसलों की रखवाली करते हैं जब फसलें तैयार होती हैं तभी भगवान रूठ जाते हैं चाहे खरीफ की फसल हो चाहे रबी की फसल बर्बाद हो जाती है मेहनत खराब हो जाती जब हम लोग शासन प्रशासन से मुआवजा नुकसान की भरपाई की मांग करते हैं तो हमें हमारी फसलों के नुकसान का मुआवजा नहीं मिल पाता है इसी खेती किसानी से घर का खर्च चलता है आखिर इन योजनाओं का लाभ क्यों नहीं मिलता पंचायत में सैकड़ों किसानों महिलाओं ने कहा साहब 10 साल पहले गरीबों को दो दो डिसमिल मकान बनाने के लिए आबादी का ऐलान हुआ था लेकिन अभी तक उन 2 डिसमिल जमीन में हम लोगों को कब्जा नहीं दिलाया गया हमको आवण्टित पट्टे की जमीन का कब्जा दिलाया जाए जिससे हम लोग अपना घर बना सकें महिला किसान सुनीता देवी ने बताया हमारी विधवा पेंशन रुक गई 2 साल से पेंशन नहीं मिल रही है 12 बीघा जमीन है सम्मान निधि नहीं मिल रही है ना मुआवजा मिल रहा है ना बीमा क्लेम मिल रहा है कोई सुनवाई नहीं हो रही। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश की किसानी आज मुश्किल हालात से गुजर रही है एक तरफ फसल का भाव नहीं और दूसरी तरफ बेमौसम बारिश की मार फसल बीमा योजना का धरातल पर बेअसर होना साफ नजर आ रहा है MSP गारंटी कानून सरकार जल्द MSP पर कानून बनाए।परिहार ने कहा किससे कहें अपनी परेशानी मुश्किल में है किसानी, परिहार ने कहा बुंदेलखंड का किसान आज मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है सरकारी योजनाएं गांव पहुंचने से पहले दम तोड़ देती किसानों को उनका हक दिया जाए अन्यथा किसान कांग्रेस जिम्मेदारों का घेराव करेगी जरूरत पड़ेगी तो रोड पर उतरकर संघर्ष करेगी किसानों को हर हाल में न्याय दिलाएगी पंचायत में प्रमुख रूप से सुनीता देवी फूल सिंह यादव रति रामपाल कालका प्रसाद यादव राधा देवी यादव पूरू कुशवाहा देवेश रघुवीर यादव मुन्नी देवी विश्वकर्मा ओमप्रकाश यादव लक्ष्मी कुशवाहा काशीराम अहिरवार बालकिशुन रायकवार अल्लादीन खान बुद्धि कोरी गोकल यादव गोविंद यादव कल्लू बरार शांति यादव बालकिशन गुलाब दुलीचंद हर कुवर टीला वाली भजोली कैलाश बरार हीराबाई शरणदास मनोज कुमार मुन्नालाल जीतेंद्र मुलू छन्दी भगवत महेश रैकवार गुमान रामश्री यादव घासी कुशवाहा विमल यादव चिरंजी आर्य गुरुदयाल धनीराम कुशवाहा रामकली गणेशी कोरी कमला देवी गुढ़ा वाली छन्दी लाल प्रभु वर्मा छन्दी कोरी सुनील कोरी राजा राजेश रामदयाल अजय अनिल प्रसाद सरणदास बाबाजी फूलन देवी गोमती मातादीन बल्लू कोरी सुरेश पूनू कुशवाहा खिम्मा घनश्याम यादव भगवानदास विश्कर्मा रामदेवी उषा देवी घनश्याम यादव किशोर बृजेंद्र यादव भानु प्रताप शेखर राज बडोनिया किशोरी लाल यादव रामाधार निषाद रामचंद्र बुड़िया शिवनारायण सिंह परिहार बिहारी सिंह तोमर हरीश चंद्र मिश्रा सहित सैकड़ों किसान महिलाएं उपस्थित रहे।