header

मंहगाई ने तोड़ दी किसानों की रीड की हड्डी*

मऊरानीपुर(झांसी)रोड निर्माण विद्युत कटौती पेयजल प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ शौचालय वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन मुआवजा बीमा क्लेम की ज्वलंत समस्या को लेकर आज जनपद झांसी मऊरानीपुर के ग्राम पंचायत रोनी के गांव सिंगवारा में कांग्रेस पार्टी की किसान पंचायत हुई। जिसमें ज्वलंत समस्याओं को लेकर किसानों ने चिंतन मंथन किया। किसानों ने पंचायत में बताया साहब ग्राम पंचायत रोनी का ये गांव  सिगरवारा गांव है यहां पर सरकारी योजनाएं गांव आने से पहले दम तोड़ देती हैं। गांव में जर्जर रोड है रोड़ में पानी घुटनों तक भरा हुआ है निकलना मुश्किल हो गया पेयजल का भीषण संकट है गर्मी का समय है पीने के पानी के लिए मारामारी हो रही है गांव में बिजली की भारी कटौती जारी है सरकारी योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ शौचालय वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन जैसी योजनाएं हम लोगों से कोसों दूर है।। किसानों ने बताया साहब खेती किसानी मेहनत मजदूरी करके अपना अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं इसी खेती किसानी से बच्चों की पढ़ाई शादी ब्याह दवा इलाज सब खेती से होता है लेकिन प्राकृतिक आपदा के चलते फसलें नष्ट हो जाती हैं सरकार से लिया हुआ ऋण चुकाने की स्थिति में नहीं आ पाते हैं फसलें बर्बाद होने के बाद शासन द्वारा हमको इमानदारी से मुआवजा बीमा क्लेम भी नहीं मिलता है । हिम्मत जवाब दे रही है क्या करें क्या ना करें बताते चलें ग्राम पंचायत रोनी में सिंगरवारा पचवाई हीरापुर मढ़ा छोटे-छोटे गांव लगे हैं जो बनकर एक ही पंचायत रोनी बनी है जहां पर विकास नहीं हो पाता है। शासन-प्रशासन व जिम्मेदारों से मांग कि हमारे यहां पेयजल रोड निर्माण बिजली पेंशन आवास शौचालय राशन कार्ड जैसी मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिया जाए ।किसानों ने पंचायत में चिंतन मंथन करते हुए निर्णय लिया गांव में रोड का निर्माण पेयजल की समस्या दूर नहीं होती तो विकास खंड मऊरानीपुर का घेराव किया जाएगा। यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा किसानों के खाते से बीमा प्रीमियम काटा जाता है फसलें बर्बाद होने के बाद भी किसानों को बीमा क्लेम नहीं दिया जाता। गर्मी का सीजन है पेयजल का संकट खड़ा हो गया है शासन प्रशासन कुम्भकरणी नींद में है। परिहार में कहां किसानों को बीमा क्लेम मुआवजा प्रधानमंत्री आवास स्वस्छ शौचालय वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन का लाभ नहीं दिया जाता तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी।
पंचायत में प्रमुख रूप से चंद्रपाल सिंह शेखर राज बड़ोनिया शिवनारायण सिंह परिहार लोकेंद्र सिंह पप्पू चौहान मोहन अहिरवार सुखदीन अहिरवार वीर अहिरवार महीपत अहिरवार पन्नालाल पाल मनीराम अहिरवार नाथू अहिरवार कोमल पाल कामता प्रसाद नंदराम अहिरवार भागीरथ पाल बसंते पाल भगवानदास प्यारे लाल पाल दीनदयाल अहिरवार वीर अहिरवार भूरे अहिरवार हरिदयाल अहिरवार भागीरथ पाल मिथलेश पाल चंदे अहिरवार गुंचे अहिरवार हरिश चंद्र मिश्रा रामचंद्र बुढिया बिहारी सिंह तोमर चेनु कुशवाहा मुकेश कुशवाहा मुकेश अहिरवार रामपाल सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.