खाते से अस्सी हजार रुपए गायब*
0
अप्रैल 16, 2023
मऊरानीपुर(झांसी) ग्राम एवनी निवासी ज्ञान चंद्र पुत्र नंद लाल ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में शिकायत की है कि उसका बचत खाता ग्राम मारकुवा की एक बैंक शाखा में है खाते में वह सिर्फ बचत के पैसे डालता है।संबंधित बैंक और प्रबंधन ने उसके खाते से अलग अलग किश्तों में ए ई पी एस के माध्यम से कुल अस्सी हजार रुपए धोखा धडी करके निकाल लिए गए।जरूरत पड़ने पर वह बैंक खाते से रुपए निकालने गया तब हकीकत सामने आई।आरोप लगाया कि बैंक में दलालों के चलते किसी का कोई कार्य बिना दलाल के नही होता इसीलिए बैंक के कैमरे जान बूझकर बंद किए गए है ताकि दलालों के चेहरे सामने न आ सके।पीड़ित ने कार्यवाही की मांग की।
Tags