मऊरानीपुर झांसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन किया । किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने केंद्र की भाजपा सरकार को कोसते हुए लगातार बढ़ रही महंगाई की निंदा की। उन्होंने कहा कि महंगाई के कारण जनता की कमर पूरी तरह टूट चुकी है, फिर भी जनता को महंगाई के दलदल में धकेलने के लिए केंद्र की सरकार लगातार गैस के दामों में वृद्धि कर रही है। केंद्र सरकार राशन वितरण का छलावा कर, राशन से कहीं अधिक गुना दाम रसोई गैस में वसूल कर अपने अमीर व्यापारियों की जेब भर रही है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही रसोई गैस के दामों में कटौती नहीं की गई तो यूपी किसान कांग्रेस सड़कों पर आंदोलन करेगी। कांग्रेस नगर अध्यक्ष इंजीनियर जगदीश आर्य ने कहा इस बेरोजगारी के दौर में सरकार ने रसोई गैस के दाम बढ़ाकर गरीबों की कमर तोड़ दी।इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष इंजीनियर जगदीश आर्य शेखर राज बडोनिया रामाधार निषाद रामचंद्र बुड़िया संतोष कुमार किशोरी लाल यादव मुकेश कुमार अहिरवार मोंटी नरेश अजय मनीष हरीश चंद्र मिश्रा अच्छेलाल अजय साकिर नई बस्ती मोंटी महेश संतोष प्यारेलाल बेधड़क अयूब खान चेनु कुशवाहा देशराज कुशवाहा आशीष कांत अहिरवार लल्लूराम चुरारा नवल किशोर बरोरी खेमचंद कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।