*एक्शन न्यूज़ की खबर पर केस दर्ज*
0
फ़रवरी 08, 2023
मऊरानीपुर(झांसी) पहले पत्नी के रहते पति ने दूसरी शादी रचा ली।महिला ने विरोध किया तो ससुरालियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी।इस खबर को एक्शन न्यूज़ ने 4 जनवरी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने पीड़ित महिला कोशल्या पत्नी फूलचंद्र कुशवाहा की तहरीर पर पति फूल चंद्र,सास हरकुवर,ससुर अमान,ननद द्रोपदी निवासी ग्राम चुरा री के खिलाफ धारा 323,494 के तहत केस दर्ज किया।पीड़ित महिला ने ए क शन न्यूज़ को धन्यवाद दिया।
Tags