header

पति व ससुरालियों से तंग तीन महिलाए पहुंची कोतवाली*

मऊरानीपुर(झांसी) पति व ससुरालियों से तंग अलग अलग तीन महिलाएं कोतवाली पहुंची यहां दिए प्राथना पत्र में कार्यवाही की मांग की।पहले मामले में ग्राम गंज थाना पलेरा जिला टीकमगढ़ निवासी रानी पुत्री रंगोले वंशकार ने बताया कि उसकी शादी बर्ष 2014 में नई बस्ती निवासी के साथ हुई थी।शादी के बाद से ही पति व ससुरालियों द्वारा कम दहेज लाने के ताने दिए गए।इस बीच उसे एक पुत्री हुई तो उसके ऊपर जुल्मों सितम और बड गए दहेज के ताने देते हुए मारपीट कर अमानवीय उत्पीडन होने लगा।आरोप लगाया कि अब से चार साल पहले ससुराल में उसकी हत्या कर दूसरी शादी करने की साजिश रची गई।जिसकी भनक उसे लगने पर उसने मायके सूचना दी। वहा से आए पिता उसे अपने साथ ले गए।तभी से वह पुत्री सहित मायके में रह रही है।मांग की कि या तो ससुराल में अच्छी तरह रखा जाए या तलाक हो जाए जिससे वह अपना भविष्य तय कर सके।साथ ही पति,सास,ससुर ननद के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।                            दूसरे मामले मे जशोदा निवासी प्रथ्वी पुर ने कोतवाली में प्राथना पत्र देकर बताया कि शादी के बाद से पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करने लगा इस बीच दो बच्चे हुए लेकिन पति का रवैया नहीं बदला।जब भी पति से बच्चो को खाने के लिए पैसे मांगती तो वह रात दिन शराब पीकर उसकी मारपीट करता है। कही मजदूरी करने जाती है तो पति चरित्र हीन होने का आरोप लगाता है ऐसे में वह पड़ोसियों से खाना मांगकर अपना व बच्चो का भरन पोषण करते हुए दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है आज वह पैसे न होने के कारण गांव से बच्चों सहित पैदल चलकर कोतवाली आईं।पीड़िता ने पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।         तीसरे मामले में गेड़ा भवन मऊ देहात निवासी द्रोपती ने बताया कि उसकी शादी को 11 साल हो गए।पति दिल्ली में एक कम्पनी मे ड्राईवर है।अब तक उसको बच्चा न होने के चलते पति ने साजिशन बिना बताए अब से 5 साल पूर्व दिल्ली निवासी एक महिला से दूसरी शादी कर ली व उसी के साथ रहता है।पीड़िता ने पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.