header

हवन पूजन से वातावरण शुद्ध होता है - अतुल व्यास*

 मऊरानीपुर(झांसी) नगर के समीपवर्ती खेराती बाबा मंदिर पर आयोजित अखंड रामायण व हनुमान चालीसा के बाद हवन पूजन के बाद विशाल भंडारा व कन्या भोज के बाद धार्मिक आयोजन का समापन अंजली अंकित लिटोरिया द्वारा हुआ।इससे पूर्व मंदिर महंत सीताराम व्यास ने बताया कि गत 20 सालो से माघ मास के आखरी मंगल को यह आयोजन परम्परा में बदल गया।कार्यक्रम में भिटौरा आश्रम के महंत सीताराम, उरई आश्रम से महेशा नंद,अखंड परम धाम से मुरारी नंद,पंचमुखी से बिरजू महराज,अयोध्या से प्रेमदास, खेराती आश्रम से स्वामी उप आंनद महराज,अतुल व्यास,हरियाणा से स्वामी बाल चंद,नरेंद्र व्यास ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए प्रवचन दिए। इस अवसर पर छीपा समाज व भक्त गण गोरी शंकर चोधरी,सतीश राजपूत,ज्योति कांत राजपूत,कमला पत, अजीत तिवारी,धर्मेंद्र राजपूत,रामनारायण,लिवास मास्टर,हरीश,श्री प्रकाश राजपूत,श्याम सुंदर घटोरिया, नंदनी व्यास,संजनी व्यास,निशा व्यास,गोपाल तिवारी,विक्की तिवारी,हलू पुरवार भंडारे में सहयोगी के रूप में मौजूद रहे भंडारा देर रात तक चलता रहा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.