झाँसी ! अक्षय जन सेवा समिति के तत्वावधान में बीकेडी स्थित हुनमान मंदिर परिसर में कार्यक्रम संयोजक अरुण कुमार पचौरी के नेतृत्व में विशाल खिचड़ी महाभोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पूरे दिन भर लोग खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया । समिति की अध्यक्ष सविता पचौरी ने बताया कि भाईचारे के उद्देश्य से भोज का आयोजन किया गया. जिसमे कई लोगों ने खिचड़ी भोज का प्रशाद ग्रहण किया. उन्होंने बताया कि अक्षय जन सेवा समिति परिवार सदैव आमजनमानस, समाज हित, धार्मिक व वैदिक कार्यक्रमों को निरंतर करता रहता है. जिससे गरीब और जरूरतमंदो की सहायता और धर्म संस्कृति की रक्षा होती रहती है. वही समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि यह कार्यक्रम हर वर्ष किया जाता है। जिसमें हजारों लोग खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण करते हैं। कार्यक्रम सयोंजक अरुण कुमार पचौरी ने मकर सक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस पर्व पर खिचड़ी का वितरण करना पुण्य माना जाता है। उन्होंने कहा कि मकर सक्रांति पर दान पुण्य करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है और इस दिन दान पुण्य करने की विशेष परंपरा हिंदू धर्म में मौजूद है। इस अवसर डागौर मोहन यादव् ,अवधेश जैन, संजीव शर्मा, नीलू कौशल, योगेश तिवारी, अनिल जयसवाल, विवेक गोस्वामी, अनिल विश्वकर्मा,सीमा शर्मा,ज्योति अग्रवाल , आशा यादव, उषा दीक्षित, सुरेन्द्र बसेड़िया, पूनम अवस्थी, संजीव अग्रवाल सन्तोश् कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन ज्योति अग्रवाल ने किया