मेला ग्राउंड में लगी प्रदर्शनी चर्चा का विषय बनी*
0
जनवरी 06, 2023
मऊरानीपुर(झांसी) नगर के मेला ग्राउंड में चल रही प्रदर्शनी को लेकर जहा प्रशासन उदासीन है वहीं जनता में भय व्याप्त है कारण वर्तमान में धारा 144 चल रही है जिसका प्रदर्शनी में धड़ल्ले से दुरूपयोग किया जा रहा है। वहीं कोविड 19 के नियम कानून ताक पर रखा जा रहा है।सूत्रों की माने तो प्रदर्शनी में आए महिला, युवतियों के साथ अभद्र व अश्लील हरकते हो रही है।साथ चोर गिरोह भी यही पर सक्रिय है।पुलिस व प्रशासन की चुप्पी अपनी जगह अलग है।प्रदर्शनी में सुरछा के पुख्ता इंतजाम न होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ऐसे में प्रशासन को कुंभकर्णी नींद से जागकर अचानक छापा मारकर हकीकत से अवगत होना चाहिए।
Tags