साहब वाहन तो दूर पैदल चलना मुश्किल*
0
जनवरी 10, 2023
मऊरानीपुर(झांसी)यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में ग्राम पलरा में विशाल किसान पंचायत हुई। जिसमें जर्जर रोड निर्माण फसलों की सिंचाई हेतु पानी की व्यवस्था विद्युत कटौती 2022 बर्बाद खरीफ फसल का मुआवजा अन्ना जानवरों के साथ-साथ अब किसानों की फसलों पर नीलगाय उनका आक्रमण से परेशान किसानों ने पंचायत में जमकर गरजे चिंतन मंथन करते हुए आंदोलन की रणनीति बनाई। बताते चलें ब्लॉक बंगरा के दर्जनों गांव ऐसे हैं जहां पर सिंचाई हेतु ना तो नहरों का साधन है ना तो सरकारी ट्यूबवेल है भगवान भरोसे खेती की जाती है बारिश समय पर हुई तो फसलें हो जाती हैं अगर ना हुई तो खेत खाली पड़े रहते हैं किसानों ने पंचायत मैं सिंचाई हेतु साधन की व्यवस्था कराए जाने अन्ना जानवर नील गायों को रोके जाने के लिए सरकार द्वारा प्रबंध कराए जाने की मांग की। पंचायत में किसानों ने मांग की गांव पालरा से लेकर बंगरा तक का लगभग 5 किलोमीटर रोड़ कई वर्षों से उखड़ा पड़ा है जिस पर वाहन की तो छोड़िए पैदल चलना मुश्किल है कई बार शिकायत की गई लेकिन यह रोड नहीं बन पाया पंचायत में किसानों ने बताया बंगरा से लेकर निमोनी रातोसा भकोरा पाचोरा नेशनल हाईवे में सैकड़ों की संख्या में अन्ना जानवर घूम रहे हैं सरकार दावा कर रही है अन्ना जानवर गौशाला में लेकिन अन्ना जानवर रोड पर एवं किसानों के खेतों पर घूम रहे हैं जिला प्रशासन लाख दावे करें कि अन्ना जानवर गौशाला में है लेकिन धरातल पर अन्ना जानवर किसानों के खेतों पर घुसकर उनकी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं किसान रात दिन खेतों में झोपड़ी बनाकर खेतों की रखवाली करता है फिर भी फसल नहीं बचा पाता। यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा सरकार हर खेत पानी हर घर नल पहुंचाने का दावा कर रही है वही बंगरा ब्लॉक में सिंचाई हेतु संसाधन ना होने से किसान मायूस है हताश है गांव-गांव गौशाला का दावा किया जा रहा है लेकिन धरातल पर छुट्टा जानवर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे किसान खेतों का पहरेदार बन गया है गड्ढा मुक्त की बात की जा रही है वही लगभग 5 किलोमीटर रोड कई वर्षों से उखड़ा जर्जर पड़ा है कोई सुध लेने वाला नहीं किसानों की समस्याओं का निराकरण ना होने पर किसान कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। मौके पर जयतम सिंह सिसोदिया मान सिंह सिसोदिया सतपाल सिंह पायक ब्रजेंद्र सिंह सिसोदिया सुरेंद्र सिंह सिसोदिया ठाकुर दास कुशवाहा महेंद्र श्रीवास पप्पू नंदलाल रैकवार कपिल आर्य रामप्रसाद राजेंद्र अहिरवार प्रागी कुशवाहा सत्येंद्र कुमार शिवचरण अहिरवार राजभर कुशवाहा रामदयाल श्रीवास भगवानदास श्रीवास मुकेश नापित जितेंद्र कुशवाहा हीरे श्रीवास लक्ष्मण नापित प्यारेलाल बेधड़क शेखर राज बडोनिया बिहारी सिंह तोमर रामचंद्र बुढिया नाथू सिंह तोमर भगवानदास बुनकर हरीश चंद्र मिश्रा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Tags