header

विभागीय सांठ गांठ से नदी किनारे जहरीली शराब बिकने से जनता में आक्रोश*

मऊरानीपुर(झांसी) अवैध कबूतरा जहरीली शराब के खिलाफ पुलिस डेरो पर दबिशे मार रही है जड़ से उखाड़ फेंकने का दम भर रही है।लेकिन कोतवाली के पास चंद कदम दूर नदी किनारे दोनों और के अलावा मछली मंडी में वहीं जहरीली शराब किसके इशारे पर धड़ल्ले से प्लास्टिक पन्नी में भरकर बेची जा रही है इसका जवाब या तो आबकारी महकमे के पास है या पुलिस विभाग के उन कारिंदो के पास जो सारे दिन बाइक से जुगाड के लिए घूमते हुए विभाग के दागदार दामन पर और दाग लगाने में जुटे है आखिर पन्नी मे बन्द मौत का कारोबार कब थमेगा यह विभागों के आला अफसरों पर निर्भर करता है। गांधी गंज निवासी कछुवारे लगाकर साग सब्जी का काम कर पेट पाल रहे जगदीश कुशवाहा,रामेश्वर,चिनाने,राघवेंद्र,दशरथ,मालती, जमवती रानी,आरती सहित दर्जनों महिला पुरुषो ने उप जिलाधिकारी के नाम दिए प्राथना पत्र में बताया कि वह उनके छोटे छोटे खेत नदी किनारे है जिसमे वह सब्जी पेदाकर परिवार का भरन पोषण करते है।लेकिन यही नदी किनारे पन्नी में बिकने वाली अवैध जहरीली कबूतरा शराब बिकने से पीने वालों का सारे दिन जमावड़ा लगा रहता है।शराबी आने जाने वाली महिलाओं लड़कियों को देखकर उन पर अश्लील इशारे करते है जिससे उन्हें परेशानी हो रही है साथ ही शराब पीकर पन्नी खेतो में फेंक देने से उपज पर विपरीत असर पड़ रहा है फसल बर्बाद हो रही है जिससे उनके घरों में निवालो के लाले पड़े है।मांग की कि नदी किनारे बिकने वाली शराब जनहित में बन्द कराई जाए यदि उक्त शराब विभागीय अधिकारी बन्द नहीं कराते तो मजबूरन खुद कानून हाथ में लेने पर विवश होंगे।जिसकी जिम्मेदारी आबकारी व पुलिस विभाग की होगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.