header

आरोप* ,*प्रेमी व मायके वालों की मदद से पत्नी ने की थी पति की हत्या*

मऊरानीपुर(झांसी) पत्नी की दलील है कि उसके पति ने आत्म हत्या की थी वहीं मृतक के पिता ने दलील दी कि पत्नी के अय्याश चाल चलन के चलते उसके पुत्र की हत्या की गई।पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया तो कोर्ट के जरिए मामला पत्नी,उसके प्रेमी पिता व दो भाइयों के खिलाफ धारा 147,302,201,34 के तहत दर्ज कर लिया लेकिन गिरफ्तारी तो दूर आरोपियों से पूंछ तांछ तक नहीं की गई।पुलिस की कार्यशैली इस लिए भी कटघरे में आ गई क्योंकि वह घटना स्थल की दूरी महज 1 किलोमीटर होने के बावजूद 20 माह बीत जाने के बाद अपने जगह से हिली तक नहीं।ग्राम मटरा थाना कालपी जिला जालौन निवासी कारेलाल पुत्र छिद्दी ने सीओ के नाम दिए प्राथना पत्र में बताया कि उसने अपने पुत्र धीरेंद्र की शादी वर्ष 2009 में ग्राम माचा थाना        मोदहा जिला हमीरपुर निवासी संध्या पुत्री पंचम लाल के साथ की थी।शादी के पता चला कि संध्या का चाल चलन ठीक नहीं वह शादी के पूर्व घर से दो युवकों के साथ भाग चुकी थी।समाज और लोक लाज के चलते ससुराल में पति सहित सभी चुप रहे।बीतते समय के बीच संध्या को तीन बच्चे हुए इसके बाद भी उसकी तांक झांक की आदत नहीं गई साथ ही आए दिन अपने हर शोक पूरा करने के लिए पति धीरेंद्र से पैसा लेती रही इस बीच काम धंधा न चलने से परेशान व पत्नी की आदतों से तंग धीरेंद्र मऊ रानीपुर आया यहां वह गोपाल गंज निवासी एक महिला के मकान में किराए से रहने लगा।इसी मकान मे अन्य किरायेदार रहते है। यहां आते ही तमाम बंधनों से बंधी संध्या जो बेहद सुंदर गोरी व गठीले बदन की थी उसकी जवानी को पंख लग गए।पति धीरेंद्र कबाड़ का धंधा करने लगा रात दिन की मेहनत से व्यापार अच्छा खासा चलने लगा।इधर पत्नी संध्या जिस मकान में रह रही थी उसमे ग्राम मेजरी पश्चिम बंगाल निवासी एक युवक रहता था।उससे संध्या के बीच हुई बातचीत प्रेम प्रसंग तक जा पहुंची धीरेंद्र जैसे ही काम पर जाता संध्या बंगाली युवक की बाहों में समा जाती व खुलकर रंगरेलियां मनाने लगी।अपना असर रसूख जताने के लिए मायके से पिता भाइयों को बुला लेती।व धीरेंद्र पर छोड़ छुट्टी का दबाव बनाने लगी।ऐसे में बसी बसाई गृहस्थी व व्यापार बच्चो का मुंह देख धीरेंद्र ज्यादातर अपने व्यापार को देखने लगा जिसके चलते उसने एक टैक्सी व एक प्लॉट मऊ रानीपुर में खरीद लिया जो संध्या ने अपने नाम करा ली। आरोप के अनुसार जनवरी 2021मे एक दिन धीरेंद्र अचानक काम से घर आया तो उसने पत्नी संध्या व बंगाली युवक को आपत्ति जनक हालत में देख लिया था।इस पर उसने संध्या को डांटा जिस पर उसने माफी मांगते हुए भविष्य में गलती न करने की बात कही।इस घटना के बाद संध्या ओर युवक का मिलन कम होने लगा इस पर बंगाली युवक ने संध्या से कोर्ट मैरिज कर शादी का प्रस्ताव रखते हुए पति धीरेंद्र को रास्ते से हटाने की योजना बनाते हुए मायके से मदद के लिए भाइयों व पिता को बुलाने के लिए कहा आरोप के अनुसार पत्नी संध्या,बंगाली युवक व पिता व भाई आ गए व 12 फ़रवरी 21 की रात धीरेंद्र की हत्या कर शव पंखे से लटका दिया व मामले को आत्म हत्या मे तब्दील कर दिया।कोर्ट के आदेश पर अपराध संख्या 0448/21 के तहत पत्नी संध्या,प्रेमी भोला,पिता पंचमलाल,भाई सोनू व मोनू के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया लेकिन कार्यवाही अभी बाकी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.