header

*भारत जोड़ों यात्रा के तहत किसान कोंग्रेस गांव गांव जाकर सुन रहे है किसानों की पीड़ा*

 मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी के ग्राम भदरवारा में विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी पंचायत में प्रमुख रूप से बर्बाद खरीफ फसल का मुआवजा बीमा क्लेम अन्ना जानवरों की समस्या विद्युत की समस्या कमरतोड़ महंगाई का मुद्दा छाया रहा किसानों ने पंचायत में अपनी अपनी पीड़ा को रखी किसानों ने बताया साहब हाड़ तोड़ मेहनत करके महंगी लागत लगाकर खेतों में खड़ी फसल तिली उर्द मूंग मूंमफली की फसल बोई थी बेमौसम बारिश ने पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया सभी फसलें नष्ट हो गई अब रबी फसल की बुवाई का समय है धन न होने से बुवाई पर समस्या खड़ी हो गई है अभी तक सरकार ने हमको हमारी बर्बाद खरीफ़ फसल का मुआवजा व बीमा क्लेम नहीं दिया है किसानों ने बताया यह कोई पहली साल नहीं है यह समस्या हर वर्ष होती है फसलें बर्बाद होती हैं लागत नहीं निकलती है कर्ज बढ़ता जा रहा है कर्ज भी चुक नहीं रहा है बच्चों की पढ़ाई लिखाई दवाई बच्चों की शादी ब्याह में बड़ी समस्या खड़ी हो गई है सरकार सुन नहीं रही है साहब अब तो खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है लागत महंगी हो गई उपज के दाम नहीं मिल रहे हैं ग्राम भदरवारा से लगे दर्जनों गांव बुखारा सातोरा खरका नया गांव धायपुरा बसरिया बड़ागांव पंचमपुरा  आदि गांव की फसल तहस-नहस हो गई अभी तक सर्वे का पता नहीं चला कब सर्वे होगा कब हम लोगों को मुआवजा बीमा क्लेम मिलेगा साहब समय की खेती होती है समय पर खाद बीज बिजली पानी नहीं मिलेगा तो समय बुवाई का निकल जाएगा और खेत फिर खाली पड़े रह जाएंगे इसलिए हम सभी किसानों की मांग है कि सरकार तत्काल हम लोगों को मुआवजा दे बीमा क्लेम दे हो सके तो कर्जमाफी भी करें पंचायत की अध्यक्षता करते हुए राघवेंद्र सिंह दाऊ ने बताया यहां का किसान कई वर्षों से प्राकृतिक मार झेल रहा है फसलें बर्बाद हो रही हैं किसान गरीबी के निचले स्तर पर पहुंच गया है कोई सहारा नहीं हो रहा है सरकार कम से कम समय पर मुआवजा दे दे किसान फिर मेहनत करके फसल पैदा करे लेगा घर परिवार का पालन पोषण कर लेगा । किसान घनेंद्र चतुर्वेदी ने बताया सर्वे के नाम पर किसानों को छकाया जा रहा है लेखपालों का पता नहीं कौन किस मौजे में सर्वे कर रहा है करेगा  कि नहीं करेगा करेगा तो कब करेगा किसान इसी असमंजस में पड़ा हुआ इधर उधर भटक रहा है कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा बुंदेलखंड जनपद झांसी का किसान कई वर्षों से प्राकृतिक आपदाओं अन्ना जानवरों फसल बर्बादी का दंश झेल रहा है समय पर किसानों को मुआवजा बीमा क्लेम नहीं मिल रहा है हाड़ तोड़ मेहनत करके किसान खेतों में फसल उगाता है कभी ओलावृष्टि अतिवृष्टि सूखा के चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती हैं किसान की मेहनत बर्बाद हो जाती है और किसान की लागत डूब जाती है किसान कर्ज में फस कर आत्महत्या को मजबूर है किसानों की पीड़ा पीड़ा को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को तत्काल किसानों को मुआवजा का बीमा क्लेम देना चाहिए अन्यथा की स्थिति में किसान कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी मौके पर किसान सेवक शेखर राज बडोनिया घनेन्द्र सिंह मिथलेश टूंनटी गोपी नवल मुकखी राम प्रताप मंजू जगदीश रंजीत राजू मुन्नी रमेश चिरंजी ज्ञानेंद्र कुमार नवल भरत लाल राघवेंद्र सिंह दाऊ उदल बुनकर विनोद चढ़ार राम नाथ बरार सत्य प्रकाश अहिरवार राकेश कुमार रामेश्वर अहिरवार परमानंद अहिरवार रतिराम अहिरवार भत्तु अहिरवार शंकर कुशवाहा मुकुंदी अहिरवार चिरंजी अहिरवार सतीश कुशवाहा संदीप झल्लू चढ़ार देवकी बरार रामाधार रामचंद्र बुढिया बिहारी सिंह तोमर मुकेश अहिरवार चेनु कुशवाहा मुकेश कुशवाहा प्यारेलाल बेधड़क आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.