header

घर के बाहर खेल रहे बच्चे को टाफी बताकर पड़ोसन ने खिला दी सल्फास की गोली*

 मऊरानीपुर(झांसी) कहते है अबोध और मासूम बच्चो की रछा ईश्वर करता है और यह कहावत उस समय साबित हुई जब संवेदन शील व भावुक महिला की परिकल्पना की पराकाष्ठा लांघते हुए क्रूर हुई महिला ने ढाई साल के बच्चे को खेलते समय अकेला पाकर उसे घातक जहर से भरी सलफास की गोली टॉफी कहकर खिला दी व मौके से भाग गई लेकिन महिला को नहीं मालूम था कि ईश्वर रूपी दो आंखे उसके कारनामे को देख रही है।बच्चे की हालत अचानक बिगड़ती देख परिजन उसे अस्पताल ले गए यहां से डाक्टरों ने नाजुक हालत में झांसी रेफर कर दिया।14 दिन तक वेंटीलेटर व आईं सी यू में रखने व सघन उपचार के बीच अंततः बच्चे की हालत में सुधार आने पर परिजनों ने राहत की सांस ली।उक्त कारनामे को दो आंखो वाले देवता तुल्य युवक ने बच्चे के पिता को महिला का नाम बताकर।खुद को पर्दे के पीछे कर लिया।बच्चे के स्वस्थ होने के बाद जब मामला पुलिस के पास मय सबूत सहित जाने लगा तो महिला ने पंचायत जोड़कर बच्चे के जीवन से खिलवाड़ करने व सलफास की गोली खिलाने की माफी मांगते हुए उपचार मे खर्च हुए 9 हजार रूपए देने की बात कही।पुरानी बेलाई निवासी राहुल पुत्र किशोर कुशवाहा ने पुलिस को दिए प्राथना पत्र में आरोप लगाया कि अब से डेढ माह पूर्व जब काम करने गया था।तब उसका ढाई बर्षिय पुत्र घर के बाहर खेल रहा था।पत्नी व अन्य परिजन घर में थे तभी पड़ोस में रहने वाली महिला जो आदतन शिकायत कर पूरे मोहल्ले में रोब गालिब किए है उस महिला ने उसके ढाई साल के पुत्र को खिलाते हुए एकांत देखते हुए पूर्व की रंजिश के चलते टाफी के नाम पर बच्चे को सलफास की गोली खिला दी।व मौके से भाग गई इस मामले को एक युवक ने देख लिया।जब बच्चे की हालत अचानक बिगड़ गई व वह अचेत होने लगा तो राहुल को उसकी पत्नी ने खबर दी जिस पर वह तुरन्त आया व बच्चे को लेकर अस्पताल ले गया यहां हालत नाजुक होने पर उसे झांसी रेफर कर दिया गया।मेडिकल कॉलेज मे चले सघन उपचार के बाद बच्चे के ठीक होने पर वह उसे लेकर घर आ गया। यहां एक युवक ने राहुल को बताया कि तुम्हारे पुत्र को सल्फास की गोली चर्चित महिला ने खिलाई थी
इस बात पर उसने महिला के खिलाफ कई लोगो को बताया जिस पर हुई पंचायत मे महिला ने माफी मांगते हुए बच्चे के उपचार मे लगे 9 हजार रूपए देने की बात कही।किसी तरह मामला शांत हुआ।राहुल ने आरोप लगाया कि आज सुबह करीब 9 बजे वह उक्त महिला के खेत पहुंचा जिसमे बनी झोपडी में महिला सहित ग्राम मुहारा थाना जतारा मध्य प्रदेश निवासी उसके तीन रिश्तेदार व गंधीगंज निवासी एक अन्य युवक बैठा था।जब उसने रूपए मांगे तो महिला के तेवर बदल गए व अपने रिश्तेदारों व युवक के साथ मिलकर लाठी डंडों कट्टा तमंचा से हमला कर झोपडी के अंदर घसीट लिया व बेरहमी से मारपीट करते हुए।गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी व कहा कि कोई रूपए नहीं मिलेंगे तुम्हे जो करना है कर लो।किसी तरह जान बचाकर भागे राहुल ने ज्यादा खून बहने व सिर मे घातक चोंटे आने पर एक निजी क्लीनिक पर मलहम प्ट्टी कराकर पत्नी व बच्चो सहित कोतवाली पहुंचा यहां दिए प्राथना पत्र में डाक्टरी जांच कराकर महिला व उसके सभी साथियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.