header

धूम धाम से मनी भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती*

 मऊरानीपुर(झांसी)पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में किसान कांग्रेस ने सैकड़ों किसानों के साथ की राजीव जी की जयंती धूम्रपान से मनाई।
उनके द्वारा किसान हित में किए गए कार्यों को याद किया।
जब तक सूरज-चाँद रहेगा, राजीव जी का नाम रहेगा। के नारों से पूरा तहसील गूंज गया वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें वक्ताओं ने कहा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे जिन्होंने पंचायती राज का गठन किया संचार क्रांति कंप्यूटर और युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया सभी वर्ग को साथ ले कर चलने की काबिलियत सिर्फ राजीव जी मे थी जिनको कभी भुलाया नहीं जा सकता आज राजीव जी हम सभी के दिलों में हैं उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस मौके पर शिव नारायण सिंह परिहार शेखर राज बडोनिया ना रामाधार निसाद चेनु कुशवाहा  किशोरी लाल यादव जगदेव सिंह वृंदावन मुकेश कुमार मोहनलाल वीरेंद्र सिंह दिनेश कुमार खेमचंद परशुराम राकेश साहू दयाराम पाल देवी प्रसाद देवेंद्र पाल रामनिवास अखिलेश कुमार चंद्रभान रमेश बाबू भागीरथ प्रमोद देवेंद्र हरिश्चंद्र विनोद सोनी मुन्नीलाल किशन बारा पुरुषोत्तम झा प्यारे लाल बेधड़क सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.