header

श्री लक्ष्मण दास दमेले इण्टर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया*

 मऊ रानीपुर(झांसी) दमेले इंटर कॉलेज विद्यालय परिवार द्वारा दो किलो मीटर लंबी विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई । श्री लक्ष्मण दास दमेले इंटर कॉलेज मऊरानीपुर (झांसी) के प्रांगण में बड़े हर्षो उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस भास्कर अग्रवाल बाबू जी की अध्यक्षता एवं ट्रस्ट अध्यक्ष गोपाल दास दमेले के मुख्य आतिथ्य में प्रबंधक नरेन्द्र कुमार दमेले के सानिध्य में एवं प्रधानाचार्य मनमोहन गुप्ता के मार्ग दर्शन मैं लेफ्टिनेंट संतोष कुमार गुप्ता के निर्देशन एवं प्रवक्ता रघुराईराम के संचालन में धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम प्रबंधकारनी समिति के अध्यक्ष भास्कर अग्रवाल ने देश की आन बान शान कहलाने वाले तिरंगा का ध्वजारोहण किया। एनसीसी कैडेट्स (जवानों), छात्रों, शिक्षकों,लिपिक(बाबू),परिचारको, स्काउटगाइड के छात्रों, एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा तिरंगे ध्वज को सलामी दी गई। छात्रों ने राष्ट्र गान का संगीतमय सुंदर प्रस्तुतिकरण  कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय के छात्र ने राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने की प्रतिज्ञा दिलाई तत्पश्चात स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष महोदय ने भारत के अग्रदूत महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया तथा सभी शहीदों पुष्पांजलि अर्पित की प्रधानाचार्य ने अध्यक्ष जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया इस अवसर पर छात्रों द्वारा उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये बालकृष्ण कुशवाहा ने शासन द्वारा भेजे गए संदेश का वाचन किया अध्यक्ष द्वारा अपने संबोधन में सभी को अपने अपने कर्तव्य के प्रति सजग एवं निष्ठावान रहने का परामर्श दिया ,दमेले ट्रस्ट के अध्यक्ष दमेले जी ने विद्यालय उन्नयन हेतु सभी का हौसला अफजाई किया, प्रबंधक नरेंद्र दमेले ने अपने संबोधन में कहा कि आप ऐसे कार्य करें कि आप के पदचिन्ह स्वयं दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बन जाएं ट्रस्ट के सदस्य एवं व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अखिलेश सेठ ने अपने संबोधन में कहा कि  विद्यालय हित छात्र हित एवं विद्यालय परिवार  के सदस्यों के हित में कार्य करें समाजसेवी राजेंद्र राहुल ने अपने संबोधन में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना पर प्रकाश डाला प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की साथ ही उन्होंने विशाल रैली नगर में निकालने कि घोषणा की आजादी महोत्सव के पावन पर्व पर दमेले विद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों सहयोगियों,छात्रों, एवं समाजसेवियों की दो किलो मीटर लंबी एक विशाल तिरंगा यात्रा (रैली) डी.जे.गाजे बाजे के साथ बड़े उत्साह पूर्वक धूमधाम से विद्यालय से संपूर्ण नगर में निकाली गई जिसका नेतृत्व स्वयं श्री लक्ष्मण दास दमेले ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपाल दास दमेले प्रबंध समिति के अध्यक्ष भास्कर बाबू अग्रवाल प्रबंधक नरेंद्र कुमार दमेले सम्मानित सदस्य कोषाध्यक्ष उपाध्यक्ष श्याम मनोहर जड़िया अखिलेश सेठ के साथ-साथ प्रधानाचार्य मनमोहन गुप्ता ने सयुक्त रुप से किया छात्रों के हाथों में तिरंगे झंडे लहरा रहे थे छात्र पूर्ण गणवेश में अनुशासित रहते हुए चल रहे थे विभिन्न प्रकार के स्लोगन एवं देश को आजाद कराने में अग्रणी रहें क्रांतिकारियों के अमर होने का उच्चारण कर रहे थे इस विशाल रैली की अनुपम छवि को देखकर नगर में जगह जगह  पुष्प वर्षा की गईं यात्रा में शामिल लोगों का उत्साह उमंग उल्लास देखते ही बनता था सभी के मुख पर मुस्कान बिखरी हुई थी ट्रस्ट अध्यक्ष दमेले जी एवं व्यापारियों द्वारा रेली में प्रतिभाग कर रहे सभी छात्रों को जगह-जगह पर मिष्ठान एवं जलपान की व्यवस्था रखी गई यात्रा में सबसे पहले एनसीसी के छात्र, उनके पीछे स्काउट कि टोली चल रही थी डी.जे.की थाप में देश भक्ति के गीतों पर एनसीसी कैडेट्स (जवान) मस्ती में झूमते नजर आए जहां भी अक्सर मिलता था छात्र देश भक्ति से सराबोर मतवालों की भांति पूरे जोश खरोश से थिरकते देखें गए जिसने भी यह दृश्य देखा अभिभूत हो गया यह यात्रा (रैली) दमेले कॉलेज से प्रारंभ होकर रानी लक्ष्मीबाई चौराहा जहां पर वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई को नमन माल्यार्पण किया गया फिर नगर पालिका बड़ा बाजार दुबे चौक टीकमगढ़ बस स्टैंड बिलेंया चौराहा होते हुए नझाई बाजार में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और राष्ट्रगान हुआ  राष्ट्रगान में जो जहां था सावधान की मुद्रा में खड़े होकर राष्ट्रगान का सम्मान किया  अंत में विद्यालय प्रांगण में आकर एक सभा हुई विभिन्न बक्ताओ ने स्वतंत्रता पर प्रकाश डाला सभी वक्ताओं ने जाने अनजाने नाम गुमनाम अमर शहीदो को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया इस पावन अवसर पर मौजूद रहे डॉ. बी.डी मोदी भगवान दास सेठ एड. चौ.राजेंद्र प्रसाद लोहिया (पूर्व पार्षद) डॉ. रमेश चंद्र नगरिया दयाराम गुप्ता ( लाला )गोविंद दमेले रमेश चंद्र सोनी ओम प्रकाश पोद्दार रवि सोनी जागेश्वर अग्रवाल राम गुलाम सोनी रामकुमार मोर रमाशंकर पोद्दार हरिशंकर गुप्ता सुशील पुरवार सोहन श्रीवास पार्षद सौरभ पोद्दार नमन दमेले दीपू अग्रवाल रामबाबू पिपरसानिया मुकुल अग्रवाल दिलीप दमेले जितेंद्र श्रीवास लक्ष्मीकांत झुंडेले राजु रखोलिया  रघुवीर सिंह परिहार शीतल तिवारी सुखनंदन गुप्ता सुरेश चंद्र पंडा कालीचरण वर्मा हरिशंकर पटेरिया रमाशंकर पाठक सुरेश चंद्र मिश्रा बाबूराम संतोष कुमार मिश्रा श्रीमति निर्मला भारती शिव कुमार खरे सतीश कुमार तिवारी अरुण पाठक नवीन कुमार जगमोहन भोंडेले श्रीमति विनोद कुमारी अग्निहोत्री ब्रजेश कुमार कौशिक बालकृष्ण वर्मा अशोक कुमार खरे      लवलेश कुमार संतोष कुमार वर्मा राकेश कुमार सर्राफ लक्ष्मीकांत आर्य सुरेश कुमार विजय कुमार बिलेंया बालकृष्ण कुशवाहा विजय कुमार नामदेव महेन्द्र सिंह यादव संतोष कुमार गुप्ता रामप्रकाश गुप्ता जय सिंह राम प्रताप सिंह संजीव कुमार संदीप कुमार सक्सेना लकी गुप्ता लोहिया शिवम राजपूत श्रीमती प्रियंका पंकज पहारिया सत्येंद्र गुप्ता हरिश्चंद यादव रामविलास शर्मा दयाराम मौर्य घनश्याम मिस्त्री हरिश्चंद्र रखोलिया बालकृष्ण बाबू ऋषि दमेले शिवनारायण यादव गोविंद दास अहिरवार अनिल सेठ बड़े बाबू दौलत कुशवाहा शिवम राजपूत श्रीमती सुशीला देवी रामकिशुन मौर्य प्रसन्न कुमार दमेले राजदीप कांत खरे कैलाश श्रीवास जॉनी मुकेश राजपूत कमलेश रैकबार शिवदयाल कुशवाहा सोम कुमार बाल्मिक रामगोविन्द बाल्मीक अशोक सोनी आदि सैकड़ों लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे अंत में आभार प्रधानाचार्य ने किया कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रवक्ता रघुराईराम ने किया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.