header

*कर्ज में डूबे किसान ने लगाई फांसी*

मऊ रानीपुर सर्किल के अंतर्गत टोडी फतेहपुर  गांव महेवा निवासी किसान सुनके  पुत्र डरेले पाल 62 वर्ष जो दो एकड़ का काश्तकार था उसने 30 जून को रात में अपने परिवार के साथ खाना खाया और जब परिवार के लोग सोने चले गए और गहरी नींद में सो गए तब सुनके अपने घर से निकलकर अपने बेड़े में गया और फांसी लगा ली परिजनों ने बताया सुबह जब बाड़े में गए देखा तो बाड़े में लगे बबूल के पेड़ में लटके मिले जिसकी सूचना पुलिस व गांव के प्रधान को दी गई पुलिस आई पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया ह्र्दय विदारक घटना सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार मृतक किसान के गांव घर पहुंचे परिजनों को ढांढस बांधते हुए हर संभव मदद की बात कही साथ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मृतक किसान के परिजनों को ₹500000 की आर्थिक मदद की मांग की परिजनों ने बताया केसीसी व साहूकारों का कर्ज व ट्रैक्टर का लोन मिलाकर लगभग दस से बारह लाख जैसे कर्ज से छुटकारा पाने की चिंता सताने लगी और अपने को कर्ज चुकाने में असमर्थ जानकर ऐसा कदम उठाया जिससे पूरा परिवार शोक में डूब गया ।किसान सेवक शेखर राज बड़ोनिया जुगल किशोर बाबू शीतल सुरेश टीकाराम निर्देश परले पाल कैलाश मानसिंह लल्लन राजू पप्पू दिनेश भोपाल रतिराम संजय सिंह पूर्व प्रधान प्यारे लाल बेधड़क किशोरी लाल यादव अजय पाठक लक्ष्मी कुशवाहा सत्येंद्र भदोरिया शिव नारायण सिंह परिहार शेखर राज बडौनियां सहित कई किसान मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.