header

*सरकारी योजनाओं से आज भी कोंसो दूर है किसान*

  मऊरानीपुर(झांसी)उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी के गांव मेढ़की में किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर विशाल किसान पंचायत हुई जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी पंचायत में प्रमुख रूप से 2021 खरीफ फसल मुआवजा व बीमा क्लेम 2019 का बीमा क्लेम विद्युत विभाग द्वारा की जा रही अघोषित कटौती पेयजल प्रधानमंत्री सम्मान निधि विकलांग पेंशन विधवा पेंशन  बृद्धा पेंशन गांव में रोड की समस्या को लेकर किसानों ने पंचायत में चिंतन मंथन कर आंदोलन की रणनीति बनाई। किसानों ने कहा गांव में 2 साल से रोड खराब है अभी तक गांव की रोड नहीं बनवाई गई 24 घंटे में मात्र आठ  से दस घंटे बिजली दी जा रही है इस भीषण गर्मी में बच्चे बूढ़े बीमार हो रहे हैं पेयजल का संकट है किसानों ने बताया 6 महीने बीत जाने के बाद वृद्धा पेंशन , विकलांग पेंशन सम्मान निधि भी नहीं मिल रही है किसानों ने अपनी पीड़ा रखते हुए कहा साहब हमने दंतेवाड़ा मटर का बीज 8000 से लेकर 13000 रुपये कुंटल खरीदा था डीएपी खाद भी खरीदी लाइन में लगकर हाड़ तोड़ मेहनत की जब हमारी मटर तैयार हुई तो आज मार्केट में 2700 से लेकर 3000 कुंतल बिक रही है जिससे हमारी लागत भी नहीं निकल रही हैं। खरीफ फसल की बुवाई का समय है फिर से खेतों में लागत लगानी है उपज के दाम घट गए हैं फसलें बेंच नहीं पा रहे हैं ऐसे में हिम्मत जवाब दे रही है अब तो यह लग रहा है कि कर्ज लेकर खरीफ फसल की बुवाई करना पड़ेगी।  किसान परम अहिरवार ने बताया 6 महीने हो गए साहब अभी तक वृद्धा पेंशन नहीं मिली खर्च नहीं चल रहा बड़े परेशान है साहब। किसान गोविंद दास पटेल ने बताया महँगे बीज महंगी खाद महंगा पानी लेकर खेतों में मटर की फसल बोई थी मटर की फसल तैयार हुई तब मार्केट में रेट घट गए घटे हुए रेट में मटर बेचने से बहुत नुकसान हो रहा है मटर बेची नहीं साहब लगता है कि अब कर्ज लेकर खरीफ फसल की बुवाई करनी पड़ेगी उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है कमरतोड़ महंगाई में किसानों की लागत नहीं निकल रही है आज सरकारी योजनाएं किसानों से कोसों दूर है जिसमें खरीफ 2021 के फसल मुआवजा बीमा क्लेम 2019 का बीमा क्लेम न मिलना उपज का दाम घटने से किसान असहाय हो चला है सरकार अगर किसानों को समय पर फसलों की क्षति पूर्ति व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दे देती तो किसान आज इतना दुखी व असहाय नहीं होता 15 दिनों में किसानों की समस्याओं का निराकरण सरकार नहीं करती तो किसान कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी पंचायत में प्रमुख रूप से परम अहिरवार राजेंद्र कुमार तिवारी रामलाल मिश्रा परम अहिरवार जुगल श्रीवास हीरालाल पांचाल सतीश चौधरी बलराम अहिरवार पंचू अहिरवार रिंकू खेवरिया धीरेंद्र पटेल अवधेश पटेल पन्नालाल हरिशंकर अहिरवार गोविंदास पटेल सौरभ अहिरवार मनमोहन आर्य शिव नारायण तिवारी लालचंद्र कोरी हरिओम आर्य जमुना आर्य मुकुंदी आर्या फूलचंद जीतू जोशी मातादीन रावत मोतीलाल तिवारी नरेंद्र अहिरवार भज्जू कोरी अनुराग पटेल बृजेश अहिरवार परशुराम धोबी रबी पटेल विजय अहिरवार जसवेन्द्र मिश्रा हर्ष कोरी भूमानी दींन कोरी प्यारेलाल बेधड़क शिवनारायण परिहार हरिश चंद्र मिश्रा शेखर राज बडोनिया राजेश गुप्ता गजेंद्र यादव सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.