header

खंड ब्लॉक में हुई समस्या समाधान बैठक*

 मऊरानीपुर(झांसी) मनरेगा और एन आर एल एम् के कार्यों को लेकर आज खंड विकास सभागार मे अहम बैठक सम्पन्न हुई बैठक की मुख्य अतिथि डॉ रश्मि आर्य रही अधय छता ब्लॉक प्रमुख आंनद सिंह परिहार ने की इस मौके पर विधान परिषद सदस्य डॉ आर पी निरंजन व जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम के साथ जिला पंचायत सदस्य प्रतिपाल सिंह,विनोद अहिरवार मौजूद रहे।खंड विकास अधिकारी गणेश कुमार वर्मा ने मनरेगा व एन आर एल एम् के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि शासन से धन आवंटन के अभाव में कई महत्व पूर्ण योजनाएं सही गति से काम नहीं कर पा रही है उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों से मांग की कि सरकार की मंशा के अनरूप गांव के आखरी छोर तक केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को सुचारू रखने के लिए सभी जन प्रतिनिधि सम्बन्धित मुख्यालय को सूचित करते हुए धन आवंटित करवाए जिससे गांव के विकास खास तौर पर मनरेगा व एन आर एल एम् योजनाएं गति पकड़ सके।इस मौके सभी जन प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि धन आवंटन के कारण कोई भी योजना न रुके इसके लिए शीघ्र निराकरण किया जाएगा इस मौके पर प्रधान व छेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।बैठक का संचालन वरिष्ठ सहायक फैजान बाबू ने किया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.