header

नदी में निकला खजाना लूटने के लिए मची दोड़ लेकिन जनता कहती है जेसीबी गाड़ी का ड्राइवर ले भागा खजाना*


मऊरानीपुर(झांसी) आज रानीपुर की सुखनई नदी पर ग्रामीण पेयजल योजना के तहत पाइप डालने के लिए चल रही थी खुदाई मैं निकली एक प्राचीन होदी ग्रामीणों ने बताया जिसमें चांदी के सिक्के भरे हुए थे जेसीबी का ड्राइवर चांदी के सिक्कों को एक तसला में भरकर ले भागा वही नदी पर कुछ बच्चे देख रहे थे खुदाई तो उन बच्चों को भी उन लोगों ने सिक्के वाटे तब बच्चे गांव में पहुंचे तो उन्होंने बड़े लोगों को बताया कि वहां सिक्के बट रहे हैं तब सभी ग्रामीण नदी पर पहुंचे तब तक ड्राइवर सिक्के को ले भागा इतने में आग की तरह पूरे नगर में खबर फैल गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण नदी पर पहुंचने लगे जब चौकी इंचार्ज अजीत शर्मा अपने दल बल के साथ पहुंचे तो वहां पर कर्मचारियों को पकड़ा तो उनके पास से 69 सिक्के बरामद हुए जो कि ब्रिटिश काल के थे लगभग 115 साल पुराने मऊरानीपुर एसडीएम मृत्युंजय मिश्रा को जानकारी हुई तो वह मऊरानीपुर से काफी संख्या में पुलिस बल व महिला पुलिस बल लेकर पहुंचे घटनास्थल पर भीड़ को हटाया फिर जेसीबी से वहां पर और खुदाई करवाई जिसमें कुछ सिक्के और निकले अभी पुलिस का गश्त जारी है सूत्रों से जानकारी मिली कि वहां पर और खुदाई होती तो काफी धन और निकलता। लेकिन थोड़ी खुदाई कराने के बाद जेसीबी बंद करा दी गई ।
 
*मऊरानीपुर से अमित मिश्रा  की रिपोर्ट*
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.