header

*विकास और सरकारी योजनाओं से कोसो दूर है ग्राम पलरा*

   मऊरानीपुर(झांसी)यू पी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह नेतृत्व में ग्राम पंचायत पलरा में हुई किसान पंचायत जिसमें किसानों ने अपनी पीड़ा व्यक्त की । ब्लॉक बंगरा से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी मऊरानीपुर तहसील की सबसे बड़ी आबादी वाला ग्राम पंचायत पलरा है जो आज विकास योजनाओं व सरकारी योजनाओं के लाभ से कोसों दूर है ‌। कहने को यह बंगरा ब्लॉक से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर बसा 10000 की आबादी वाला ग्राम पंचायत है लेकिन यहां पर जीवन जीने के लिए बुनियादी आवश्यकताओं से सड़क, पानी, सिंचाई जैसी सुविधाओं से कोसों दूर है यहां पर दूर-दूर तक विकास नहीं दिखाई दे रहा है यहां का किसान काफी मायूस हो चुका है ब्लॉक बंगरा के अधिकारियों कर्मचारियों की उदासीनता संवेदनहीनता भ्रष्टाचार से युक्त कार्यशैली से परेशान व तंग आ चुका है यहां के अधिकारी विकास के नाम पर स्वयं का विकास करने में लगे हुए हैं अगर यहां पर विकास योजना का धरातल पर क्रियान्वयन होता तो यहां पर विकास नजर आता अफसोस यहां पर दूर-दूर तक ना तो सड़क बन पाई है ना तो घर-घर पीने का पानी पहुंच पाया है और ना ही किसानों के खेत पर सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो पाई है काफी लंबे समय से गांव वासी इन समस्याओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन इनके संघर्ष का परिणाम इनको नहीं मिल पा रहा है यहां के ग्रामीणों की बदनसीबी है यहां पर किसानों ने वर्ष 2019 में अपनी खरीफ फसलों का बीमा प्रीमियम राशि भरी हुई थी लेकिन आज तक उन्हें अपनी नष्ट हुई  खरीफ फसल का बीमा भुगतान नहीं मिला है इसके लिए हमने कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराया है लेकिन उसके बावजूद भी हमें हमारी नष्ट हुई खरीफ फसल का बीमा भुगतान नहीं मिला है तो बताओ साहब हम कैसे अपनी कृषि लागत पर चल रहे कर्जों को कम कर सकें ? यहां के किसानों ने बताया कि गांव में बिजली की अघोषित कटौती जारी है और साथ में बताया कि हमारे खेत तक लाइट की व्यवस्था न होने से हम यहां पर डीजल आधारित सिंचाई करने को मजबूर है जिससे हमारे सिंचाई की लागत बढ़ रही है जिससे फसलों की लागत बढ़ने के साथ-साथ हमें हमारी फसलों का वाजिब दाम न मिलने से हमारी लागत नहीं निकल रही है जिसके कारण हम यहां पर कर्जदार होते जा रहे हैं लेकिन प्रशासन को हमारी इतनी चिंता नहीं है कि समय रहते इतने बढ़ते हुए डीजल को देखते हुए गांव के खेतों तक लाइट की व्यवस्था करवा दें ताकि हमारी लागत कुछ कम हो सके और हमें हमारी फसलों का वाजिब दाम प्राप्त करके अपना अपने ऊपर चल रहे कर्जों को चुका सकें । ग्रामीणों ने बताया कि बिजली मीटर की सही रीडिंग ना लेने के कारण हमारे ऊपर बिजली बिल की राशि का अतिरिक्त भार पड़ रहा है । ग्रामीणों ने मांग की कि हमें हमारे खेतों तक बिजली की व्यवस्था करवाई जाए। पलरा से लगा हुआ है एक खिरक गापड़ा है जिसकी आबादी लगभग डेढ़ सौ की है वहां आज तक बिजली की व्यवस्था नहीं हो पाई है यहां के लोगों ने बिजली जैसी बुनियादी आवश्यकताओं की मांग की है कि हमारी बस्ती में बिजली पहुंचाई जाए । किसान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा ब्लॉक बंगरा आधा सैकड़ा गांव में सिंचाई हेतु पानी की व्यवस्था ना होने से हजारों एकड़ भूमि सिंचित रहती है सरकार तत्काल रूट कैनाल नहर की व्यवस्था करा कर किसानों के खेतों में पानी पहुंचा है किसानों को बीमा क्लेम व खरीफ फसल का मुआवजा तत्काल दिया जाए विद्युत कटौती बंद कराई जाए गांव में रोड व पेयजल की व्यवस्था कराई जाए अन्यथा की स्थिति में किसान का अंग्रेज बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
किसान नारायण सिंह ने कहा पानी रोड बिजली सिचाई की ब्यवस्था कराई जाए।
पूर्व प्रधान सुदीप सिंह ने कहा किसानों को खरीफ फसल का मुआबजा व बीमा क्लेम दिलाया जाए।
किसान सेवक शेखर राज बड़ौनियां ने कहा की ब्लॉक का काम ग्राम विकास से संबंधित नीतियों व योजनाओं को धरातल पर उतारने का होता है लेकिन अफसोस ब्लॉक बंगरा के अधिकारी कर्मचारी की उदासीनता संवेदनहीनता व भ्रष्टाचार से युक्त कार्यशैली के चलते यहां पर विकास कोसों कोसों दूर चला गया है महज 5 किलोमीटर की दूरी पर बसी मऊरानीपुर तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पलरा विकास योजनाओं के लाभ से कोसों दूर है। मौके पर शिव नारायण सिंह परिहार, शेखर राज बडौनियां, प्यारेलाल बेधड़क ,किशोरी लाल यादव ,गजेंद्र यादव, हरिशचंद्र मिश्रा ,बिहारी सिंह तोमर, नंदराम खंगार, अरुण कुमार सिंह, गोपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह गोर, वीरेंद्र खरे ,सुधीप सिंह पूर्व प्रधान दीनू सिंह ,वीरेंद्र सिंह ,धर्मेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, ओमवीर ,अनूज कुमार, अमर सिंह ,कौशल किशोर, प्रागी कुशवाहा, उमेश नापित, केशव दास कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, धर्मेंद्र, सूरजपाल, धनीराम विश्वकर्मा, नरपत श्रीवास, सुनील गुप्ता ,नरेश खरे, नवाब सिंह ,प्रताप सिंह, रामगोपाल यादव ,कौशल, रामू श्रीवास , झूल्लन मेंबर, पटेल सेवरा , नारायण सिंह , कालका, हरपाल सिंह, प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र सिंह दीपेंद्र सिंह सूरजपाल भूपेंद्र सिंह सिसोदिया माता दीन चंद्रपाल सुखनंदन सुखपाल शत्रुघ्न ओमप्रकाश विजय किशोर कुशवाहा सहित कई किसान मौके पर उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.